Poco F2 Pro को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है, इस रिपोर्ट में स्मार्टफोन से संबंधित अन्य जानकारियां भी साझा की गई हैं। बुधवार को सामने आई एक खबर के अनुसार, Xiaomi की स्पेनिश पीआर एजेंसी Poco इवेंट के लिए वर्चुअलइनवाइट्स भेज रही है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी 12 मई के इवेंट में पोको एफ2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसमें स्मार्टफोन की कीमत और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट में पोको एफ2 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की यूरोपीय कीमत का भी ज़िक्र है।
Poco F2 Pro price
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार,
Poco F2 Pro के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 570 (लगभग 46,800 रुपये) होगी। हाल ही में एक
रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि पोको एफ2 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 53,300 रुपये) होगी, इसके अलावा 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 61,600 रुपये) होगी। तो ऐसे में 128 जीबी मॉडल की कथित नई कीमत पुराने दावे की तुलना में काफी कम है।
Poco F2 Pro colour options
सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पोको एफ2 प्रो फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। जिसमें ब्लू, ग्रे, पर्पल और व्हाइट कलर शामिल होंगे। आपको बता दें कि इन्हीं कलर ऑप्शन के साथ
Redmi K30 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ था। जैसा कि सभी जानते हैं, शुरू से ही माना जा रहा है कि पोको एफ2 प्रो स्मार्टफोन रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, अब एक जैसे कलर ऑप्शन की जानकारी मिलने के बाद अब इस थ्योरी में ज्यादा मिलता दिख रहा है। याद दिला दें, रेडमी के30 प्रो फोन मूनलाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टार रिंग पर्पल और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ था।
Redmi K30 Pro की कीमत की बात करें, तो इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 32,500 रुपये), 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,399 (लगभग 36,000 रुपये) और 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 40,000 रुपये) है।
लॉन्च से पहले यह पोको फोन चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट Gearbest पर लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग में फोन का डिज़ाइन और कैमरा का रियर पैनल लिस्ट था, जो दिखने में बिल्कुल रेडमी के30 प्रो की तरह था। हालांकि, इस लिस्टिंग को अभी हटा दिया गया है लेकिन अभी भी इस लिस्ट में पोको स्मार्टफोन को “POCO Smartphone is Back - Multi-C Version 2” के साथ लिस्ट किया गया है, जिसमें भी यह बिल्कुल रेडमी के30 प्रो की तरह लग रहा है।
पोको ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि वह 12 मई के लॉन्च इवेंट में क्या लॉन्च कर सकता है। हालांकि, हाल ही के ट्वीट में यह बताया गया था कि 2nd जनरेशन फोन इस इवेंट में पेश किया जाएगा। इससे और भी ज्यादा पुख्ता होता है कि इस इवेंट में पोको एफ2 सीरीज से पर्दा उठाया जा सकता है, जिसमें Poco F2 और Poco F2 Pro शामिल हैं।