Poco F2 पिछले कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है और इसी बीच एक गुमनाम फोन Eurasian Economic Commission (EEC) वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। हालांकि, इस लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। लिस्टिंग में यह फोन मॉडल नंबर M2004J11G के साथ लिस्ट हुआ है, जो एक पोको स्मार्टफोन है और इस फोन की निर्माता कंपनी Xiaomi है। ट्विटर के माध्यम से एक टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी कि इस फोन के मॉडल नंबर का फॉर्मेट Poco F1, Redmi K20 Pro, और Redmi K30 Pro से मेल खाता है।
EEC की इस लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी @stufflistings नाम के
ट्विटर हैंडल द्वारा साझा की गई। हम निजी तौर पर इसे
वैरिफाई करने में सफल रहे हैं। स्मार्टफोन की लिस्टिंग Poco ट्रेडमार्क और मॉडल नंबर M2004J11G के साथ की गई है, जिसे 13 मार्च को पब्लिश किया गया था। वहीं, लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन की निर्माता कंपनी Xiaomi है। मॉडल नंबर की बात करें, तो एक अन्य टिप्सटर @Sudhanshu1414 ने
ट्विटर पर इस मॉडल नंबर और
Poco F1,
Redmi K20 Pro और
Redmi K30 Pro के बीच समानताओं का जिक्र किया है। पोको एफ 1 का मॉडल नंबर M1805E10A था, वहीं TENAA की लिस्टिंग में रेडमी के20 प्रो का मॉडल नंबर M1903F11C था। इसके अलावा रेडमी के30 प्रो की लिस्टिंग 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2001J11C के साथ की गई थी। हालांकि, इस लिस्टिंग से यह तो साफ होता है कि यह पोको ब्रांड का फोन है, तो अब सवाल ये उठता है कि यह पोको का कौन-सा फोन हो सकता है। माना जा रहा है कि यह Poco F2 हो सकता है, जिसका लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है।
पहले यह खबरें आ रही थी कि Poco F2 फोन Redmi K30 Pro का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, लेकिन बाद में पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने इन खबरों को अफवाह करार दिया।
गौरतलब है कि Poco F1 फोन साल 2018 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देने की वजह से यह फोन सुर्खियां में आ गया था। इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद थी।