Poco F2 लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जो बताती है कि Poco F2 Pro फोन पर भी काम चल रहा है। गूगल प्ले डिवाइस लिस्टिंग का हवाला देती रिपोर्ट की मानें, तो Poco F2 Pro फोन वाकई में Redmi K30 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। हालांकि, यह लिस्टिंग पोको एफ2 फोन की किसी और जानकारी से पर्दा नहीं उठाती। यह पता चलता है कि रेडमी के30 प्रो और पोको एफ2 प्रो दोनों ही फोन का कोडनेम एक जैसा है, लेकिन यह अलग ब्रांड के तहत लॉन्च होगा। इसके अलावा रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन भारत में अपनी ही ब्रांडिंग के साथ लॉन्च हो सकता है।
Google Play Device लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
XDA डेवलपर्स द्वारा दी गई। इस लिस्टिंग में डिवाइस गूगल मोबाइल सर्विस के साथ लिस्ट है। रिपोर्ट का दावा है कि पहले लिस्टिंग में 'lmi' कोडनेम
Redmi K30 Pro के लिए इस्तेमाल किया गया था। लेकिन अब यह कुछ जगह Poco F2 Pro के रूप में लॉन्च होगा। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पोको एफ2 प्रो फोन रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। रेडमी के30 प्रो पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस है। अगर पोको एफ2 प्रो फोन रेडमी के30 प्रो फोन का रीब्रांडेड वर्ज़न है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यही या फिर कुछ ऐसे ही स्पेसिफिकेशन पोको फोन में भी दिए जा सकते हैं।
हालांकि, इसका यह भी मतलब हो सकता है कि चीन में लॉन्च हुए रेडमी के30 प्रो फोन भारत में पोको एफ2 प्रो के रूप में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Xiaomi गूगल प्ले डिवाइस लिस्टिंग में आमतौर पर ग्लोबल कोडनेम में भारतीय वेरिएंट के लिए 'in' को जोड़ती है। लेकिन 'lmi' कोडनेम में कोई 'in' का उल्लेख नहीं है, तो हो सकता है कि पोको एफ2 प्रो फोन भारतीय मार्केट के लिए रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्ज़न न हो। रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन भारत में रेडमी ब्रांडिंग के तहत ही लॉन्च होगा न कि पोको ब्रांडिंग के तहत।
दिलचस्प बात यह है कि गूगल प्ले लिस्टिंग में 'lmiinpro' कोडनेम भी दिखा है, इसमें
Redmi K30 Pro Zoom Edition के लिए 'in' कोडनेम को जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन भारत में रेडमी ब्रांडिंग के तहत ही लॉन्च होगा।
यहां पर भी Poco F2 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली, जो कि Poco F1 का अपग्रेड वर्ज़न हो सकता है। लेकिन लिस्टिंग के अनुसार, पोको एफ2 प्रो फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा, जिसमें 865 प्रोसेसर शामिल होगा। इसका मतलब है कि वनिला पोको एफ2 फोन में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर नहीं दिया जाएगा।
ऐसी भी खबरें थी कि पोको एफ2 फोन रेडमी के 30 प्रो के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में आएगा। लेकिन इस जानकारी को पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने नकार दिया था।