पिछले काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Poco F2 स्मार्टफोन Redmi K30 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, लेकिन अब इस फोन के लेटेस्ट आधिकारिक टीज़र से ये कयास गलत प्रतीत होते नज़र आ रहे हैं। सोमवार को वर्चुअल फैन मीट के दौरान ब्रांड के जनरल मैनेजर सी मनमोहन द्वारा भारत में लॉन्च किए जाने वाले Poco F2 को टीज़ किया गया। मनमोहन ने कथित तौर पर अफवाहों को भी खारिज कर दिया, जिसमें पोको एफ2 को रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वेरिएंट होने का दावा किया गया था। पोको इंडिया ने इससे पहले Redmi K30 को भारतीय बाजार में Poco X2 के रूप में लॉन्च किया था। इसी कारण यह माना जा रहा था कि Redmi K30 Pro भी भारत में पोको एफ2 के रूप में आ सकता है। मनमोहन ने पोको के खुद के वायरलेस ईयरबड के अस्तित्व का भी खुलासा किया जो जल्द ही देश में लॉन्च होगा।
FoneArena की
रिपोर्ट के मुताबिक, मनमोहन सोमवार को पोको इंडिया के फैन्स के साथ आयोजित एक वर्चुअल मीटिंग रखी थी, जिसमें उन्होंने Poco F2 को लेकर कंपनी की योजनाओं के बारे में बात की। कहा जा रहा है कि एग्जिक्यूटिव ने पोको एफ2 के लॉन्च की पुष्टि की है और कहा है कि पोको एफ2 को
रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वेरिएंट बताने वाली ऑनलाइन अफवाहें गलत हैं।
बातचीत के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा कि
Poco F2 की भारत में कीमत लगभग 20,000 रुपये होगी। इससे पता चलता है कि नया फोन पिछले पोको एफ1 के विपरीत होगा, जिसे अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था। इस फोन को कंपनी ने 20,999 में उस समय के फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था।
हालांकि अटपटी बात यह है कि हाल ही में लेटेस्ट MIUI 11 बीटा के भीतर MIUI कैमरा ऐप कोड ने सुझाव दिया था कि Redmi K30 Pro ही Poco F2 के रूप लॉन्च होगा।
मनमोहन ने यह भी कहा है कि पोको इंडिया की योजना सही मायने में वायरलेस ईयरबड लॉन्च करने की भी है। पिछले हफ्ते उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक सर्वे किया था, जिससे कंपनी यूज़र्स की वायरलेस ईयरबड्स और अन्य सामानों में दिलचस्पी के बारे में जान सकें।
Gadgets 360 स्वतंत्र रूप से यह इस खबर की स्वतंत्र रूप से पष्टी करने में सक्षम नहीं था कि मनमोहन ने पोको इंडिया के फैन्स को वास्तव रूप में फोन की जानकारी दी है या नहीं, क्योंकि वर्चुअल मीट वीडियो ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कंपनी ने Gadgets 360 को पुष्टि की है कि वास्तव में वायरलेस ईयरबड पर काम हो रहा है।