Poco F2 Pro स्मार्टफोन मंगलवार को टॉप स्पेसिफिकेशन जैसे स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक दे चुका है। यह फोन Redmi K30 Pro से प्रेरित लगता है, जो कि इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन काफी हद तक एक जैसे हैं और कुछ ही ऐसी भी बाते हैं जो इन दोनों फोन को एक-दूसरे से अलग बनाती हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में 4,700 एमएएच की बैटरी और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मोजूद है। यहां तक की दोनों फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। हमने हाल ही में लॉन्च हुए पोको एफ2 प्रो को रेडमी के30 प्रो के साथ रखकर यह जानने की कोशिश की है, आखिर इन दोनों ही फोन में अंतर क्या है।
Poco F2 Pro vs Redmi K30 Pro: Price
पोको एफ2 प्रो की शुरुआती कीमत EUR 499 (करीब 41,500 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को EUR 599 (करीब 50,000 रुपये) में बेचा जाएगा। इस फोन के चार कलर वेरिएंट हैं- साइबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, नियॉन ब्लू और फैंटम व्हाइट।
Redmi K30 Pro की कीमत CNY 2,999 (करीब 32,500 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 3,399 चीनी युआन (करीब 36,000 रुपये) में बेचा जाएगा। हैंडसेट के प्रीमियम 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (करीब 40,000 रुपये) होगी। यह हैंडसेट मूनलाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टार रिंग पर्पल और स्पेस ग्रे रंग में उपलब्ध है।
Poco F2 Pro vs Redmi K30 Pro: Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो पोको एफ2 प्रो और रेडमी के30 दोनों ही फोन लगभग एक जैसे ही हैं। डुअल-सिम (नैनो) पोको एफ2 प्रो एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI फॉर पोको पर चलता है। वहीं, रेडमी के30 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। MIUI फॉर पोको अपने ही पोको लॉन्चर के साथ आता है, जबकि MIUI 11 एमआईयूआई 11 लॉन्चर के जरिए आता है। दोनों ही फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
दोनों ही स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक दी गई है, जिसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट भी मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए पोको एफ2 प्रो और रेडमी के30 दोनों ही क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यहां Sony IMX686 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है, इसमें ऑप्टिरल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है। पोको एफ2 प्रो के बाकि कैमरों में 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, जो कि 123 डिग्री फील्ड व्यू देता है, 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। दूसरी तरफ रेडमी के30 प्रो में 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
इन सब के अलावा दोनों फोन में 4,700 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसमें 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। कनेक्टिविटी के लिए डुअल मोड 5जी (NSA SA), 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन शामिल हैं। दोनों ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।