Realme Narzo 80 5G सीरीज के इन 2 मॉडल्स पर Rs 2,500 तक की फ्लैट छूट, यहां मिलेगी डील
Realme ने अपनी Narzo 80 Series 5G के दो मॉडल्स - Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G पर खास लिमिटेड टाइम ऑफर्स पेश किए हैं। दोनों स्मार्टफोन को प्राइस डिस्काउंट, बैंक ऑफर और स्पेशल कूपन को साथ मिलाकर सस्ती कीमतों पर खरीदा जा सकता है। ऑफर सीमित समय तक लाइव रहेंगे, जिसके बाद इनके पुरानी कीमतों पर मिलने की संभावना है। दोनों मॉडल्स में 6.72-इंच FHD+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर और Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 से लैस आते हैं।