Realme भारत में अपनी Narzo 80 सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन्स, Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को 9 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इन दोनों मॉडलों की शुरुआती बिक्री, कीमत, स्टूडेंट ऑफर्स और एक्सक्लूसिव डिस्काउंट की घोषणा की है। दोनों हैंडसेट्स MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ आएंगे और इनकी बिक्री Amazon और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग के लिए कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। Realme का कहना है कि Pro मॉडल 90fps पर BGMI मोबाइल गेम चलाने में सक्षम होगा।
Realme Narzo 80 series sale date, offers
Realme Narzo 80 सीरीज का आधिकारिक लॉन्च 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जाएगा, जिसे Amazon पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके बाद, Narzo 80 Pro 5G के लिए Early Bird Sale 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक Amazon और कंपनी की
वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी।
वहीं, Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G दोनों की Limited Period Sale 11 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक होगी।
Realme Narzo 80 series price (expected)
Realme ने पुष्टि की है कि Narzo 80 Pro 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाएगी, जबकि Narzo 80x 5G 13,000 से कम में उपलब्ध होगा। इससे यह स्पष्ट है कि कंपनी इन फोनों को मिड-रेंज सेगमेंट में उतारने जा रही है।
Realme Narzo 80 series students offer
Realme ने छात्रों के लिए एक स्पेशल बेनिफिट की भी घोषणा की है। Narzo 80 Pro 5G खरीदने वाले पात्र छात्रों को 1,299 रुपये कीमत की एक वर्ष की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन मुफ्त दी जाएगी।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए छात्रों को 9 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच फोन खरीदना होगा और 28 अप्रैल तक अपनी स्टूडेंट आइडेंटिटी को वैरिफाई करना होगा। वैरिफिकेशन पूरा होने पर एक कूपन उनके अकाउंट में जोड़ा जाएगा, जिसके जरिए यह प्रोटेक्शन 8 मई को लागू किया जाएगा।