Pixel 9 Pro Fold के लिए फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर एक माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि इसकी बिक्री 4 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। Pixel 9 Pro XL की तरह इसके साथ Google One के Gemini Advanced प्लान में एक वर्ष के लिए मुफ्त 2 TB की स्टोरेज मिल सकती है
बड़ा बदलाव पिक्सल फोल्ड 2 की भीतरी डिस्प्ले में देखने को मिलने वाला है। पुराने मॉडल में जहां 7.6 इंच का डिस्प्ले था, यहां कंपनी इसे 8.02 इंच का करने जा रही है।