• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • पॉपुलर यूट्यूबर के हाथ में फट गया Google का फोल्डेबल फोन, वीडियो में कैप्चर हुई पूरी घटना

पॉपुलर यूट्यूबर के हाथ में फट गया Google का फोल्डेबल फोन, वीडियो में कैप्चर हुई पूरी घटना

वीडियो में Zack पहले फोन को सामान्य तरीके से बेंड टेस्ट में डालते हैं। Pixel 10 Pro Fold को पूरी तरह खोलने के बाद जब वह इसे उल्टी दिशा में मोड़ने की कोशिश करते हैं, तो डिवाइस पहले टूट जाता है।

पॉपुलर यूट्यूबर के हाथ में फट गया Google का फोल्डेबल फोन, वीडियो में कैप्चर हुई पूरी घटना

Photo Credit: YouTube/ @JerryRigEverything

Pixel 10 Pro Fold को Google अपना आज तक का सबसे ड्यूरेबल फोल्डेबल बताता है

ख़ास बातें
  • JerryRigEverything के Durability Test में Pixel 10 Pro Fold की बैटरी फटी
  • Zack Nelson बोले - “पहली बार किसी फोन ने फायर अलार्म ट्रिगर किया”
  • iFixit ने कहा कि ये डिजाइन फॉल्ट नहीं, Li-ion बैटरी थर्मल रनअवे है
विज्ञापन

Google के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Pixel 10 Pro Fold को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर YouTuber Zack Nelson, जिन्हें JerryRigEverything के नाम से जाना जाता है, ने जब फोन पर अपना क्लासिक ड्यूरेबिलिटी ट
टेस्ट किया, तो डिवाइस ने कुछ ऐसा रिएक्ट किया जो अब तक किसी भी फोन ने नहीं किया था। टेस्ट के दौरान फोन की बैटरी फट गई और उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे कमरे में फायर अलार्म बज उठा और यह सब लाइव रिकॉर्ड हुआ।

वीडियो में Zack पहले फोन को सामान्य तरीके से बेंड टेस्ट में डालते हैं। Pixel 10 Pro Fold को पूरी तरह खोलने के बाद जब वह इसे उल्टी दिशा में मोड़ने की कोशिश करते हैं, तो डिवाइस पहले टूट जाता है। इसके बाद, जब वो टूटी हुई बॉडी पर ज्यादा प्रेशर डालते हैं, तब अचानक बैटरी फूलती है और फिर उसमें से काला धुंआ उठने लगता है। 

Zack के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है कि उनके टेस्ट में किसी स्मार्टफोन की बैटरी फटी हो। वीडियो में वे बोलते हैं, (अनुवादित) "पिछले 10 सालों में मैंने सैकड़ों स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग की है, लेकिन पहली बार किसी फोन को इस तरह आग पकड़ते देखा है। Pixel 10 Pro Fold पहला फोन है जिसने सचमुच कमरे का फायर अलार्म ट्रिगर कर दिया।"

हालांकि यह टेस्ट आम यूजर्स की स्थिति से काफी अलग था। कोई भी सामान्य यूजर अपने फोल्डेबल फोन को इस तरह पीछे की ओर फोर्स से नहीं मोड़ेगा। लेकिन इसके बावजूद, Zack ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी कई फोन्स को इसी लेवल की स्ट्रेस टेस्टिंग दी है और किसी में ऐसी प्रतिक्रिया नहीं मिली।

iFixit की Elizabeth Chamberlain ने The Verge से कहा कि यह घटना "Pixel 10 Pro Fold के डिजाइन में बड़ी खामी का सबूत नहीं है" बल्कि यह Li-ion बैटरी के थर्मल रनअवे का मामला है। उन्होंने कहा, “अगर फोन को तोड़ने से पहले बैटरी डिसचार्ज न की जाए, तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादातर नए फोन बॉक्स से 60% तक चार्ज्ड आते हैं और Zack ने शायद वही बैटरी ओपन की।"

उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा "थोड़ा सा भी मैकेनिकल डैमेज बैटरी के अंदरूनी इनसुलेटिंग लेयर्स को फाड़ देता है, जिससे थर्मल रनअवे शुरू हो सकता है, यानी बैटरी खुद-ब-खुद हीट और फायर पैदा करती है।"

इसी वीडियो में Zack ने Pixel 10 Pro Fold की IP68 रेटिंग भी टेस्ट की। Google इसे "आज तक का सबसे ड्यूरेबल फोल्डेबल” बताता है और गियरलेस हिंज की तारीफ करता है, लेकिन जब Zack ने हिंज पर रेत और धूल डाली, तो फोन खोलते-बंद करते समय अंदर से क्रंचिंग जैसी आवाजें आने लगीं। Zack ने कहा, "ये थोड़ा शर्मनाक है, क्योंकि ये धूल का बेसिक टेस्ट भी ठीक से पास नहीं कर पाया।"

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple ने M5 चिप के साथ भारत में लॉन्च किया iPad Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Honor Magic 8 सीरीज हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. पैरेंट्स के लिए खुशखबरी! Instagram में टीनेजर्स नहीं देख सकेंगे एडल्ट कंटेंट, जानें क्या है PG-13 फिल्टर?
  4. पॉपुलर यूट्यूबर के हाथ में फट गया Google का फोल्डेबल फोन, वीडियो में कैप्चर हुई पूरी घटना
  5. Realme GT 8 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, Pro मॉडल में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा
  6. iQOO Neo 11 के लॉन्च की तैयरी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  7. नहीं मिस होगा किसी का WhatsApp Status, तुरंत मिलेगा नोटिफिकेशन! जानें क्या है अपकमिंग फीचर?
  8. YouTube ने टीनएजर्स के लिए मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग सेक्शन किया लॉन्च, स्पेशल कंटेंट होगा पेश
  9. Starlink के सैटेलाइट गिर रहे हैं! पृथ्वी के लिए नया खतरा
  10. Ola Shakti: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इस बिजनेस में भी एंट्री करने को तैयार ओला, कल होगा बड़ा ऐलान!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »