इस स्मार्टफोन सीरीज के Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की लॉन्च के बाद भारत में बिक्री शुरू कर दी गई थी
इस स्मार्टफोन को Moonstone कलर में उपलब्ध कराया गया है
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google के Pixel 10 Pro Fold की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने Pixel Buds 2a को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने अगस्त में Made by Google इवेंट में Pixel 10 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज के Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की लॉन्च के बाद भारत में बिक्री शुरू कर दी गई थी। गूगल ने बताया है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही Pixel Buds 2a को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Google Pixel 10 Pro Fold का प्राइस
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के 256 GB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 1,72,999 रुपये का है। Google Pixel 10 Pro Fold को Moonstone कलर में उपलब्ध कराया गया है। Google Pixel Buds 2a का प्राइस 12,999 रुपये का है। यह Hazel और Iris कलर्स में उपलब्ध है। Google Pixel 10 Pro Fold और Pixel Buds 2a को गूगल के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 13,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन सीरीज के Google Pixel 10 के 12GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 79,999 रुपये का है। Google Pixel 10 Pro के 16 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 1,09,999 रुपये और Pixel 10 Pro XL के 16 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 1,24,999 रुपये का है।
Google Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 8 इंच इनर और 6.4 इंच आउटर स्क्रीन के साथ Super Actua Flex डिस्प्ले है। इसमें गूगल का Tensor G5 चिपसेट दिया गया है। यह गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर चलता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Super Res Zoom फीचर और मैक्रो फोकस के साथ है। कंपनी ने बताया है कि Pixel 10 Pro Fold सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चल सकता है।
गूगल के Pixel Buds 2a में Tensor A1 चिपसेट है। इन TWS ईयरफोन में Gemini के जरिए हैंड्स-फ्री सपोर्ट मिलता है। ये एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) के साथ हैं। कंपनी का दावा है कि Pixel Buds 2a की बैटरी ANC को ऑन कर सात घंटे तक चल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन