गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक
OnePlus 15 से जुड़ी नई लीक सामने आई है जिसमें डिस्प्ले, बैटरी और कलर वेरिएंट की जानकारी मिली है। टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 165Hz डिस्प्ले होगा जो नेटिव 165fps गेमप्ले सपोर्ट करेगा। फोन “Moon Rock Black” कलर में भी आएगा, जिसे Super Black का एडवांस्ड वर्जन बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स का दावा है कि OnePlus 15 में 7,000mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी।