OnePlus जल्द ही चीन में अपनी नई OnePlus Turbo सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसमें गेमिंग बेस्ड फोन शामिल होंगे।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर है।
OnePlus जल्द ही चीन में अपनी नई OnePlus Turbo सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसमें गेमिंग बेस्ड फोन शामिल होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आगामी स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। मगर OnePlus Turbo के आगामी मॉडल में से एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का संकेत मिलता है। इसके अलावा गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन और 16GB तक रैम मिल सकती है। आइए OnePlus Turbo सीरीज स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Upcoming OnePlus PLU110 phone on Geekbench
— Anvin (@ZionsAnvin) December 22, 2025
- Snapdragon 8s Gen 4
>>2 Cores @ 2.02GHz
>> 2 Cores @ 2.80GHz
>> 3 Cores @ 3.01GHz
>>1 Core @ 3.21 GHz
>> Adreno 825
- 16GB RAM
- Android 16
Snapdragon 8s Gen 4 is rumored to power OnePlus Turbo, which is slated for January 2026… pic.twitter.com/FatqqAQHN4
टेक ब्लॉगर अनविन (@ZionAnvin) ने X पर पोस्ट में खुलासा किया है कि मॉडल नंबर PLU110 वाला OnePlus स्मार्टफोन गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग से आगामी स्मार्टफोन के चिपसेट, परफॉर्मेंस, ऑपरेटिंग सिस्टम और रैम का खुलासा हुआ है। पोस्ट में कहा गया है कि यह मॉडल नंबर आगामी OnePlus Turbo का है, जो कि जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, OnePlus Turbo में ऑक्टा कोर ARMv8 चिपसेट होगा, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। इसमें 3.21GHz पर क्लॉक हुआ एक प्राइम कोर, तीन परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर के साथ-साथ एड्रेनो 825 GPU भी होगा।
लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 14.81GB रैम है, जिसे 16GB रैम के तौर पर बेचा जा सकता है। OnePlus Turbo एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। इसके अलावा दावा किया कि स्मार्टफोन अगले साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में आने वाले दिनों में और भी ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
हाल ही में OnePlus के चीन के प्रेसिडेंट ली जी लुईस द्वारा वीबो के जरिए पुष्टि की थी कि OnePlus Turbo सीरीज पर वर्तमान में काम चल रहा है। टेक कंपनी ने 12 वर्ष पूरे होने वाले कार्यक्रम के दौरान भी लॉन्च की झलक दिखाई गई थी। कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने खुलासा किया कि नई लाइनअप गेमिंग पर बेस्ड होगी। OnePlus Turbo को पहले OnePlus Ace 6 Turbo के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। बताया जा रहा है कि इस फोन में 9,000mAh की बैटरी होगी। कंपनी इस फोन में 6.78 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले दे सकती है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz/165Hz रिफ्रेश रेट होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Jio Festive Offer: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया! 36 दिनों तक 72 GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar जैसे बेनिफिट
पावरबैंक जैसा फोन Honor X80 सस्ते में होगा लॉन्च! कीमत, फीचर्स लीक
Realme Neo 8 लॉन्च होगा 24GB रैम, 8000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! यहां हुआ खुलासा
3 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब! NASA ने बताया कितना है खतरा