OnePlus 15R Ace Edition को कंपनी उन यूजर्स के लिए लाई है जिन्हें एक खास डिजाइन और फिनिश वाला फोन रखना अच्छा लगता है
OnePlus 15R Ace Edition को ब्रांड 17 दिसंबर को पेश करने जा रही है।
OnePlus 15R को कंपनी भारत में 17 दिसंबर को पेश करने जा रही है। फोन के साथ ही एक अन्य वेरिएंट OnePlus 15R Ace Edition से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। यह फोन इलेक्ट्रिक वॉयलेट कलर में टीज किया गया है। इसका डिजाइन और कलर देखने में काफी लुभावना कहा जा सकता है। कंपनी ने रियर में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें फाइबर ग्लास बैक पैनल है। यह OnePlus Ace 6T का भाई लगता है जिसे कंपनी ने सिर्फ चीन में उपलब्ध करवाया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
OnePlus 15R Ace Edition को ब्रांड 17 दिसंबर को पेश करने जा रही है। फोन इलेक्ट्रिक वॉयलेट कलर में रिलीज होने जा रहा है। फोन में फाइबरग्लास का इस्तेमाल किया गया है जिस पर एक एक्स्ट्रा कोटिंग है। यह फोन पर धीमा ऐस पैटर्न पैदा करती है। देखने में फोन गेमिंग प्रेरित लगता है। आपको बता दें कि फोन के ब्लैक और मिंट ग्रीन वेरिएंट पहले से ही मौजूद हैं।
OnePlus 15R Ace Edition को कंपनी उन यूजर्स के लिए लाई है जिन्हें एक खास डिजाइन और फिनिश वाला फोन रखना अच्छा लगता है। यह फोन OnePlus Ace 6T के वॉयलेट एडिशन जैसा लगता है जो कि केवल चीनी मार्केट के लिए पेश किया गया था।
OnePlus 15R जैसे ही स्पेसिफिकेशंस Ace Edition में भी देखने को मिलने वाले हैं। OnePlus 15R में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में विशाल 7,400mAh की बैटरी है जिसके साथ में 80W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट बताया गया है। यह ColorOS 16 पर रन करेगा जो कि Android 16 आधारित होगा।
फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP66/68/69 रेटिंग दी गई हैं। 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाले इस फोन के साथ कंपनी भारत में नया टैबलेट OnePlus Pad Go 2 भी पेश करेगी। यह एक बजट टैबलेट है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। लॉन्च से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 पेज से जुड़े रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R Ace Edition से उठा पर्दा, खूबसूरत फोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए अपने लैपटॉप और डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
Vivo X200T की लॉन्च टाइमलाइन लीक, जनवरी 2026 में देगा दस्तक! जानें डिटेल