फोन में धांसू 8000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Photo Credit: Realme
Realme Neo 8 जल्द ही Realme Neo 7 का सक्सेसर बनकर मार्केट में दस्तक दे सकता है।
Realme एक के बाद एक नए स्मार्टफोन मार्केट में ला रही है। फिर चाहे बजट हो या मिडरेंज या प्रीमियम सेग्मेंट। अब कंपनी कथित तौर पर Realme Neo 8 पर काम कर रही है। यह फोन इससे पहले आए Realme Neo 7 का सक्सेसर होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए थे। Realme Neo 8 को लेकर एक अहम खुलासा सामने आया है। इसमें फोन के प्रोसेसर डिटेल्स लीक हुए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
Realme Neo 8 जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। कंपनी इस फोन पर तेजी से काम कर रही है। कहा जा रहा है कि फोन चीन में बहुत जल्द लॉन्च होने वाला (via) है और यह OnePlus Ace 6T को टक्कर देगा जिसका ग्लोबल वेरिएंट OnePlus 15R के रूप में पेश किया गया है। Realme Neo 8 कंपनी का पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमें ब्रांड क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट देने वाली है।
हाल ही में फोन को लेकर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। जिसके मुताबिक, फोन में धांसू 8000mAh की बैटरी आने वाली है। रोचक बात है कि यह सिंगल सैल सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी। किसी मेनस्ट्रीम फोन में 8 हजार एमएएच बैटरी का होना बड़ी बात है।
फोन में IP68+IP69 रेटिंग बताई गई है जो इसे धूल और पानी से पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा इस फोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर आने की संभावना है। यह स्क्रीन के नीचे मौजूद होगा। फोन में कंपनी प्रीमियम बिल्ड दे सकती है। यह मेटल के फ्रेम से बना होगा और बॉडी ग्लास पैनल से लैस होगी।
Realme Neo 8 को लेकर आईं अन्य रिपोर्ट्स कहती हैं कि फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 के साथ लॉन्च होगा जिस पर Realme UI 7 की स्किन देखने को मिल सकती है। जल्द ही कंपनी फोन के लॉन्च को लेकर अधिकारिक घोषणा कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 Pro सीरीज कल होगी भारत में लॉन्च, तीन कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!