OnePlus Ace 6 Turbo फोन जल्द ही कंपनी की ओर से मार्केट में पेश किया जा सकता है जो कि एक परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइस होगा।
Ace 6 सीरीज में कंपनी जल्द ही नया दावेदार पेश कर सकती है
OnePlus की ओर से जल्द ही OnePlus Ace 6 Turbo को नए फोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की Ace 6 सीरीज में यह नया परफॉर्मर स्मार्टफोन हो सकता है जिसके डिटेल्स लीक हो गए हैं। फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह अबतक की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बैटरी के साथ आ सकता है जो कि 9000mAh की हो सकती है। आइए जानते हैं OnePlus Ace 6 Turbo के लॉन्च से पहले सभी खास बातें।
OnePlus Ace 6 Turbo फोन जल्द ही कंपनी की ओर से मार्केट में पेश किया जा सकता है जो कि एक परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइस होगा। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से इस फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट बताया गया है। यह एक ऑक्टाकोर चिपसेट है। यानी अफॉर्डेबल प्राइस में फोन में हाई परफॉर्मेंस क्षमता देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस फोन में अबतक की सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।
वनप्लस ऐस 6 टर्बो में अबतक की सबसे बड़ी 9000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। डिस्प्ले के लिए कहा गया है कि यह फोन 6.78 इंच के LTPS OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यहां तक कि यह 165Hz तक भी जा सकता है। यानी गेमिंग लवर्स के लिए यह फोन अल्ट्रा स्मूद परफॉर्मेंस दे सकता है।
OnePlus Ace 6 Turbo Launch Timeline
OnePlus Ace 6 Turbo का लॉन्च चीन में बहुत नजदीक कहा जा रहा है। फोन जनवरी में रिलीज होने की संभावना जताई गई है। कंपनी ने इसे चीन में पेश करेगी। लेकिन ग्लोबल मार्केट में यह फोन OnePlus Nord 6 मॉनिकर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, भारत जैसे मार्केट्स में फोन 2026 की दूसरी तिमाही में पेश किया जा सकता है। जल्द ही कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा सामने आ सकती है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
X यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर, प्रीमियम की कीमत घटकर हुई 89 रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ
Aadhaar के डेटाबेस में दूर होगी गड़बड़ियां, 2 करोड़ से ज्यादा मृत लोगों की ID हुई डिसएबल