• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत

OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत

OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और Glacier VC कूलिंग सिस्टम मिलता है।

OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत

Photo Credit: OnePlus

OnePlus 15R की भारत में शुरुआती कीमत 47,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 SoC और Glacier VC कूलिंग सिस्टम है
  • 50MP Sony IMX906 मेन रियर सेंसर और 32MP फ्रंट कैमरा से है लैस
  • 7400mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग है इसकी खासियत
विज्ञापन

OnePlus 15R को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन चीन में पेश किए गए OnePlus Ace 6T का इंटरनेशनल वर्जन है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं। OnePlus 15R में 7,400mAh बैटरी मिलती है, जो चीन के Ace 6T (8300mAh) से कम है। OnePlus 15R में भी 6.83-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, फोन Snapdragon 8 Gen 5 SoC से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5X Ultra RAM, Gaming Network Chip G2 और 3200Hz टच सैंपलिंग वाला टच चिप दिया गया है।

OnePlus 15R specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 15R में 6.83-इंच 1.5K (2800×1272 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60/90/120/144/165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पैनल 3840Hz PWM डिमिंग + DC डिमिंग और Crystal Shield ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है और इसमें Rain Touch 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। बैटरी की बात करें तो OnePlus 15R में 7400mAh बैटरी है, जबकि Ace 6T को कंपनी ने 8300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था। OnePlus 15R 80W Super Flash Charge सपोर्ट करती है। इसमें 55W PPS, बायपास पावर और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

कैमरा सेटअप में भारत में आने वाले OnePlus 15R में चीन के OnePlus Ace 6T की तुलना में बदलाव किया गया है। रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें DetailMax Engine-पावर्ड 50MP Sony IMX906 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में 16MP की जगह 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इंटरनेशनल मॉडल की खास पहचान माना जा रहा है।

परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और Glacier VC कूलिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी के मुताबिक, फोन में 165fps तक का नेटिव गेमिंग सपोर्ट है, जिसमें Call of Duty, Delta Force और Crossfire जैसे टाइटल शामिल हैं। Honor of Kings के लिए 144fps सपोर्ट भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड, स्टीरियो स्पीकर्स, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 15R भारत में Android 16-बेस्ड OxygenOS 16 पर चलता है। इसकी मोटाई 8.3mm और वजन करीब 219 ग्राम है।

OnePlus 15R price in India, availability

OnePlus 15R को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 और 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन की कीमत 52,999 रुपये रखी गई है। इसे Mint Breeze, Electric Violet और Charcoal Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हालांकि, HDFC Bank और Axis Bank कार्ड ऑफर के जरिए लिमिटेड टाइम के लिए इन्हें क्रमश: 44,999 रुपये और 47,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है।

OnePlus 15R के भारत में आज, 17 दिसंबर से प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और सेल 22 दिसंबर दोपहर 12 बजे से OnePlus.in, Amazon और अन्य पार्टनर ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को OnePlus Nord Buds 3 फ्री मिलेंगे।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में हो सकती है गिरावट, कंपोनेंट्स की बढ़ी कॉस्ट
  2. OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
  3. OnePlus Pad Go 2 Launched in India: वनप्लस लाया 10050mAh बैटरी, 12.1 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट, जानें कीमत
  4. Honor Power 2 में मिल सकती है 10,080mAh की जंबो बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  5. 250W पावर वाला पार्टी स्पीकर! Portronics Iron Beats 5 Prime लॉन्च, RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  6. Realme 16 Pro+ लॉन्च होगा 24GB रैम, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ!
  7. Xiaomi 17 Ultra जल्द होगा लॉन्च, US FCC और IMEI पर लिस्टिंग
  8. Instagram Reels अब TV पर, लॉन्च हुआ नया ऐप
  9. Google Flights से कैसे खोजें सबसे सस्ती फ्लाइट, ये ट्रिक आएगी आपके काम
  10. Apple के iPhone Air 2 में हो सकते हैं दो रियर कैमरा, कम रखा जा सकता है प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »