OLA इलेक्ट्रिक फिर से सुर्खियों में है। इस बार कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के ईमेल को लेकर। उनका एक ईमेल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ओला कर्मचारियों को ऑफिस अटेंडेंस को लेकर खूब खींचा है। उन्होंने वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी के बारे में भी स्पष्ट कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को ऑफिस आना चाहिए। जिन्होंने बिना ठोस वजह अटेंडेंस नहीं दी उनसे HR बात करेंगे।
Ola ने अपने कामकाज को बेहतर बनाने की कोशिशें शुरू की हैं। कंपनी ने कम अटेंडेंस वाले वर्कर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने वर्कर्स को भेजी एक ईमेल में कहा है, "हमारे अटेंडेंस के डेटा में बहुत से लोगों की कम अटेंडेंस को देखने पर झटका लगा है।" उन्होंने बताया है कि अगले सप्ताह से कंपनी अटेंडेंस को लेकर कड़े मापदंड लागू करेगी।
कंपनी के पास लगभग 800 स्टोर्स हैं। इनकी संख्या को बढ़ाकर इस महीने के अंत तक लगभग 4,000 किया जाएगा। कंपनी के मौजूदा स्टोर्स पर सर्विस की सुविधा भी मिलती है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO, Bhavish Aggarwal ने बताया कि कंपनी अपने स्टोर्स के नेटवर्क को दिसंबर के अंत तक बढ़ाकर लगभग 4,000 तक करेगी। नए स्टोर्स 20 दिसंबर को शुरू किए जाएंगे।
Ola Electric अगले हफ्ते नई घोषणा करने वाला है। ओला के को-फाउंडर और सीईओ भविश अग्रवाल ने इसकी पुष्टि अपने निजी एक्स हैंडल पर की है। पोस्ट में तीन फोटो हैं, उनमें से पहली कंपनी की खुद तैयार रिमूवेबल/पोर्टेबल ईवी बैटरी है, जिसके लिए जुलाई की शुरुआत में एक पेटेंट दायर किया था।। Ola का नया प्रोडक्ट आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होगा, फोटो से जिसकी कुछ झलक मिली है।
कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। Roadster की डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत से होगी। कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने ओला इलेक्ट्रिक की नई गीगाफैक्टरी में जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने का संकेत दिया है। उन्होंने बताया कि गीगाफैक्टरी का मोटरसाइकिल के साथ स्तर बढ़ाया जा रहा है।
Ola सीईओ भाविश अग्रवाल और कॉमीडियन कुणाल कामरा के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भाविश अग्रवाल ने ओला की गीगाफैक्टरी की तस्वीर शेयर की थी, जिसके जवाब में कुणाल कामरा ने ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़े कई फॉल्टी ई-स्कूटरों की फोटो शेयर की। उन्होंने कई सवाल किए। इस भाविश ने उन्हें बुरा-भला कहा और यहां तक लिख दिया कि हमारे लिए काम करो, तुम्हारे फेल कॉमिडी करियर से ज्यादा पैसे देंगे।
यह देश की किसी EV मेकर का पहला IPO होगा। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 107 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी लगभग 46 प्रतिशत की है
कंपनी से 400 से अधिक वर्कर्स को बाहर किया जा सकता है। इसकी कुछ टीमों में छंटनी की संख्या को तय कर लिया गया है। कंपनी के फाउंडर, Bhavish Aggarwal ने कॉस्ट को घटाने पर जोर दिया है
हाल ही में कंपनी के फाउंडर Bhavish Aggarwal ने कहा था कि पिछला वर्ष देश में EV के लिए महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने दावा किया था कि ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली EV कंपनी है
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए हम एक बार चार्ज करने पर 200km की रेंज पाने वाले 10 और ग्राहकों को गेरुआ स्कूटर फ्री में देंगे!