अगर हम आपसे कहें कि आपको Ola S1 Pro फ्री मिल सकता है तो कैसा लगेगा। यह सच है क्योंकि Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर मुफ्त Ola S1 Pro देने का वादा किया है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सरकार भी बहुत सहयोग कर रही है और ग्राहकों का प्रोत्साहन भी कर रही है। ऐसे में ओला के सीईओ अक्सर ट्विटर पर कुछ न कुछ नया लाते रहते हैं, इससे पहले भी वह स्कूटर को फ्री में दे चुके हैं। आइए भाविश अग्रवाल के फ्री ओला एस1 प्रो देने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भाविश ने ट्वीट में कहा कि कुछ मजेदार ICE और पेट्रोल वाहन मीम्स बनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर आपके पास कुछ है, तो यहां शेयर करें! सबसे बेस्ट को Ola S1 Pro स्पेशल एडिशन फ्री मिलेगा।
Ola S1 Pro की पावर और स्पेसिफिकेशंस
Ola S1 Pro में 5.5 / 8.5kW मोटर दी गई है। यह सिंगल चार्ज में 181 की रेंज प्रदान कर सकता है। यह
इलेक्ट्रिक स्कूटर 116 किमी की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। यह स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में 0 से 40 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसमें 4 kWh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग समय की बात करें तो यह 6 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो ओला के इस स्कूटर में हिल होल्ड और प्रोक्सिमिटी अनलॉक है। सेफ्टी के लिए यह स्कूटर IP 67 और 55 रेटिंग साथ आता है जो इसे डस्ट प्रूफ, वाटर प्रूफ और फूल प्रूफ बनाती है।
इस स्कूटर का बूट स्पेस 36 लीटर है। इस स्कूटर में 7 इंच की डिजिटल LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1280X768 पिक्सल है। इस स्कूटर में इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड दिया गया है। इस स्कूटर के फ्रंट में सिंगल फॉर्क और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में भी डिस्क ब्रेक मिलते हैं। 125 किलो वजन वाला यह स्कूटर सीबीएस से लैस है। इसमें ब्लूटूथ नेविगेशन के साथ क्रूज कंट्रोल भी मिलता है।
Ola S1 Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Ola S1 Pro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3,324 रुपये प्रति माह ईएमआई देकर भी खरीदा जा सकता है।