Ola Electric अगले हफ्ते नई घोषणा करने के लिए तैयार है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ भविश अग्रवाल ने इसकी पुष्टि अपने निजी एक्स हैंडल पर की है। हालांकि, अग्रवाल की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ फोटोज से पता लग रहा है कि कोई नया व्हीकल दस्तक दे सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ola Electric रिमूवेबल/पोर्टेबल बैटरी
अग्रवाल की नई एक्स
पोस्ट में तीन फोटो हैं, उनमें से पहली कंपनी की खुद तैयार रिमूवेबल/पोर्टेबल ईवी बैटरी है। आपको बता दें कि बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप ने इस साल जुलाई की शुरुआत में भारत में इसके लिए एक पेटेंट दायर किया था। रिमूवेबल बैटरी पैक बाजार में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, क्योंकि इससे बड़े चार्जिंग नेटवर्क की जरूरत खत्म हो जाती है। आगामी बैटरी का इस्तेमाल स्वैपेबल यूनिट के तौर पर किया जाएगा या नहीं यह अभी तक साफ नहीं किया गया है। इस साल के शुरू में लीक हुई पेटेंट फोटो की तरह पोर्टेबल बैटरी पैक के टॉप पर एक ग्रैब हैंडल के साथ एक रेक्टेंगुलर बॉक्स है। Ola इलेक्ट्रिक ने अभी तक इस बैटरी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है।
Ola Electric का नया टू-व्हीलर
Ola की नई घोषणा में एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होगा जो एक सामान्य अंडरबोन डिजाइन वाला स्कूटर नहीं है। फोटो से इसकी कुछ झलक दिखी है, जिसमें वर्टिकली ओरिएंटेड एलईडी हेडलाइट सेटअप, फ्रंट में फिक्स्ड ग्रैब रेल्स हैं जो रेडल कलर के फ्रेम से बाहर तक हैं और राइडर के लिए फुटपेग हैं। ऐसी संभावना है कि यह आगामी स्कूटर B2B स्पेस के लिए Ola का पहला ईवी होगा, जिसे लाने का कंपनी लंबे समय से विचार कर रही है। इसकी पुष्टि एक्स पोस्ट की तीसरी फोटो से हुई है, जिसमें रियर की ओर एक बड़ा लगेज रैक लगा हुआ दिखाई देता है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने भी लगभग एक साल पहले एक समान दिखने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए पेटेंट दायर किया था।
अग्रवाल की पोस्ट से यह भी कंफर्म होता है कि Ola की रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी इस प्रोडक्ट के साथ अपनी शुरुआत करेगी जो B2B यूज के लिए बेस्ट है। बैटरी हमेशा की तरह सीट के नीचे है। हालांकि, ओला ने अन्य कोई जानकारी नहीं दी है, फोटो से पता चला है कि स्कूटर एक हब-माउंटेड मोटर से लैस होगा। इसमें ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और एक रियर मडगार्ड हैं। आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में एक सामान्य हेडलाइट, बड़े व्हील और ड्रम ब्रेक वाला बेसिक डिजाइन होगा। इसमें चौड़ा फ्लोरबोर्ड दिया जाएगा जिससे लगेज को राइडर के पैरों के बीच रखने की सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।