Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर कंपनी काफी समय से मुश्किल दौर से जूझ रही है। इसी बीच कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल का कर्मचारियों को भेजा गया एक ई-मेल इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस ईमेल में भाविश अग्रवाल ने कर्मचारियों की कड़ी खिंचाई की है। उन्हें चेतावनी तक दे डाली। आखिर भाविश अग्रवाल के इस ईमेल में ऐसा क्या था, और कर्मचारियों को किस बारे में उन्होंने खरी-खोटी सुनाई, आइए बताते हैं पूरा मामला।
Ola इलेक्ट्रिक एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के ईमेल को लेकर। दरअसल उनका एक ईमेल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ओला कर्मचारियों को उपस्थिति यानी ऑफिस अटेंडेंस को लेकर खूब खींचा है। उन्होंने वर्क फ्रॉम पॉलिसी के बारे में भी स्थिति स्पष्ट की।
भाविश अग्रवाल ने ईमेल में लिखा कि वो अटेंडेंस देख रहे हैं और बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत चौंकाने वाला है। हर किसी में बुनियादी रूप से यह आत्म सम्मान होता है कि वह ऑफिस न आकर कंपनी का नुकसान न करे। यह उन कर्मचारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है जो ईमानदारी से कंपनी के लिए काम करते हैं और रोज ऑफिस आते हैं। कंपनी की कोई वर्क फ्रॉम होम (WFH) पॉलिसी नहीं है बशर्तें कि वजह ठोस हो।
भाविश अग्रवाल ने अटेंडेंस डेटा को चेक करने के बाद निराशा जाहिर की। उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी तक दे डाली कि जो कर्मचारी किसी वैध कारण के बिना ऑफिस से गैर हाजिर रहे हैं, उनसे HR बात करेंगे! उन्होंने कर्मचारियों द्वारा अपनी अनुपस्थिति के लिए दिए गए बहाने भी बताए, जिनमें कंपनी के चेहरे की पहचान प्रणाली (facial recognition system) के बारे में शिकायतें शामिल थीं। कुछ लोगों का दावा था कि यह गलत डेटा दे रही है। अग्रवाल ने ऐसे दावों को खारिज किया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को नियमित रूप से काम पर आना चाहिए और अच्छा काम करते हुए कंपनी के मिशन में ईमानदारी से अपना योगदान देना चाहिए। हालांकि उनका यह चेतावनी वाला ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं जिसमें कोई उनके कदम को सही बता रहा है और कोई उन्हें सख्त प्रकृति का बता रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।