Tesla मुंबई में शुरू करने जा रहा अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर, जानें सबकुछ
Tesla मुंबई में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। Tesla Model Y की कीमत अमेरिका में $44,990 (लगभग 38,58,220 रुपये) है। Model Y सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सेटअप और बैटरी दी गई है। यह EPA 526 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। यह सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।