चीनी टेक दिग्गज Xiaomi ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को पेश किया था और अब कथित तौर पर दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम चल रहा है। कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिससे आगामी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का पता चला है। हाल ही में ब्लूमबर्ग (पेवॉल्ड) दूसरी Xiaomi इलेक्ट्रिक कार का खुलासा किया है। यहां हम आपको आगामी Xiaomi इलेक्ट्रिक कार के बारे में बता रहे हैं।
Xiaomi SU7 की खासियतें
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान बीते साल चीन में लॉन्च हुई थी। Xiaomi को चीन में बिक्री शुरू होने के पहले 30 मिनट के अंदर ही 50,000 से ज्यादा ऑर्डर मिले थे। Xiaomi ऑटोमोटिव ने बताया कि इसके प्रोडक्शन के पहले 32 दिनों के अंदर SU7 की 10 हजार यूनिट्स तैयार हुईं थीं। Xiaomi सब-ब्रांड साल के आखिर तक SU7 की 1 लाख यूनिट्स डिलीवर करने पर काम कर रहा है। Xiaomi SU7 में एक शानदार इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें 16.1 इंच 3K सेंट्रल कंसोल और 56 इंच हेड अप डिस्प्ले शामिल है। कार में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एडवांस एआई कैपेसिटी के साथ स्नैपड्रैगन बेस्ड इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर भी शामिल है। SU7 Xiaomi स्मार्टफोन और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज के साथ इंटीग्रेशन पर काम करती है।
Xiaomi की आगामी ईवी
Bloomberg की हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi एक नया मॉडल तैयार कर रही है जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi ने अपने आगामी मॉडल को Tesla Model Y के मुकाबले बेंचमार्क किया है। फिलहाल मॉडल के स्पेसिफिकेशंस, बैटरी सेटअप और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह उम्मीद की जाती है कि नई शाओमी कॉम्पैक्ट एसयूवी, बीते साल आई SU7 पर बेस्ड हो सकती है, जिसमें इंफोटेनमेंट आर्किटेक्चर भी शामिल है।
Xiaomi ईवी मार्केट में लगातार आगे बढ़ रहा है। ब्रांड को अपने दूसरे मॉडल की रिलीज के साथ ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। आगामी कार जल्द से जल्द 2025 तक रिलीज होने की उम्मीद है। Xiaomi की प्रोडक्शन फेसिलिटी मौजूदा 10,000 प्रति माह कैपेसिटी से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। Xiaomi एक विस्तार का प्लान बना रहा है जिसके तहत वह हर साल 3 लाख यूनिट्स तक डिलीवरी करेगी।