बिलिनेयर Elon Musk की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर Tesla का देश में अगले सप्ताह से बिजनेस शुरू हो सकता है। कंपनी का पहला शोरूम मुंबई में 15 जुलाई को शुरू होगा। देश में पिछले कुछ वर्षों से टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू करने का प्रयास कर रही थी।
Bloomberg की एक
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का अगला शोरूम राजधानी दिल्ली में शुरू किया जा सकता है। देश में टेस्ला के Model Y की शुरुआत में बिक्री की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का इम्पोर्ट
टेस्ला की चीन में शंघाई की गीगाफैक्टरी से किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार का प्राइस 27 लाख रुपये से कुछ अधिक (बिना इम्पोर्ट ड्यूटी) के होगा। हालांकि, इस पर लगभग 21 लाख रुपये की इम्पोर्ट ड्यूटी और टैक्स के बाद कस्टमर्स के लिए Model Y का प्राइस 50 लाख रुपये से अधिक का हो सकता है।
पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। पिछले महीने EV की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 28.60 प्रतिशत बढ़कर 1,80,238 यूनिट्स की रही है। इसमें इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स में बढ़ोतरी की बड़ी हिस्सेदारी है। जून में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की सेल्स 13,178 यूनिट्स की रही है। EVs के कुल मार्केट में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की हिस्सेदारी बढ़कर 4.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
टेस्ला की अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख मार्केट्स में बिक्री घट रही है। मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने EV की 3,84,122 यूनिट्स की बिक्री की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। टेस्ला के मार्केट शेयर में चीन की BYD और अन्य EV मेकर्स ने सेंध लगाई है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में टेस्ला को अपने लिए संभावना दिख रही है। हाल ही में देश में टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कार की एक्सेसरीज, सुपरचार्जर के कंपोनेंट्स, स्पेयर पार्ट्स और मर्चेंडाइज का अमेरिका और चीन से इम्पोर्ट भी किया है। पिछले महीने केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल EV कंपनियों के लिए देश में इनवेस्टमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष मार्च में घोषित की गई सरकार की स्कीम का एक हिस्सा है। हालांकि, देश में टेस्ला की जल्द EV की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना नहीं है।