Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
Microsoft 14 अक्टूबर, 2025 से आधिकारिक तौर पर विंडोज 10 के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। इसके बाद कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल सुधार या नए फीचर जारी नहीं करेगी। इससे दुनिया में विंडोज 10 पर चल रहे लाखों कंप्यूटर पर असर होगा। माइक्रोसॉफ्ट के ईवीपी और कंज्यूमर सीएमओ यूसुफ मेहदी ने यूजर्स को भरोसा दिया कि सपोर्ट बंद होने के बाद भी विंडोज 10 डिवाइस काम करते रहेंगे।