24 जून को खुलेगी Microsoft की 'नई विंडो'!

यूएस आधारित टेक दिग्गज रेडमॉन्ड ने अपनी वेबसाइट पर नए इवेंट की एक लिस्ट डाली है जो कि 24 जून को दिन में 11 बजे (8.30pm IST) होगा।

24 जून को खुलेगी Microsoft की 'नई विंडो'!

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाली विंडोज अपडेट में UI के अन्दर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

ख़ास बातें
  • विंडोज के इस नए अपडेट में हो सकता है नया ऐप स्टोर
  • सीईओ नडेला के मुताबिक यह एक दशक का सबसे बड़ा अपडेट होगा
  • नए अपडेट में विंडोज 95 का आइकॉन भी समाप्त कर दिया जाएगा
विज्ञापन
Microsoft एक वर्चुअल इवेंट के द्वारा Windows की “Next-Generation”  24 जून को लॉन्च करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने Build 2021 इवेंट में विंडोज की अगली अपडेट को टीज़ किया और कहा कि यह डेवलेपर्स और रचनाकारों के लिए समान रूप से आर्थिक अवसरों के दरवाजे खोलेगी। इस अपडेट के बारे में कंपनी अधिक जानकारी महीने के आने वाले दिनों में साझा करेगी। बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महत्वपूर्ण अपडेट को आंतरिक रूप से ‘Project Sun Valley' का कोडनाम दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह एक नया यूजर इंटरफेस ओवरहॉल और एक नया विंडोज ऐप स्टोर लेकर आएगी। 

यूएस आधारित टेक दिग्गज रेडमॉन्ड ने अपनी वेबसाइट पर नए इवेंट की एक लिस्ट डाली है जो कि 24 जून को दिन में 11 बजे (8.30pm IST) होगा। विंडोज के ट्विटर हैंडल से कंपनी ने एक पोस्ट भी डाली है। इसमें बताया गया है कि यह इवेंट अगली विंडोज के बारे में कुछ प्रमुख जानकारियों भरा होगा। इस पोस्ट के साथ जो इमेज अटैच की गई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विंडोज लोगो (logo) में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। यूजर्स इवेंट पेज पर जाकर इसके लिए रिमांडर भी सेट कर सकते हैं। 

Build 2021 में विशेष रूप से जोर देते हुए नडेला ने कहा कि विंडोज का यह नेक्स्ट जेनरेशन अपडेट पिछले एक दशक में विंडोज में होने वाला सबसे महत्वपूर्ण अपडेट होगा। उन्होंने कहा, "मैं पिछले कुछ महीनों से स्वयं इसमें शामिल हूं और मैं विंडोज़ के नेक्स्ट जेनरेशन के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। आपसे हमारा वादा है कि हम आज हर विंडोज़ डेवलेपर के लिए और अधिक अवसर पैदा करेंगे और उस प्रत्येक क्रिएटर का स्वागत करेंगे जो एप्लिकेशन बनाने, वितरित करने और उसे मॉनिटाइज़ करने के लिए सबसे नवीन, नए और खुले मंच की तलाश में है।"

यूजर इंटरफेस के बदलावों और डेवलेपर्स के लिए नए मॉनिटाइजेशन अवसरों के अलावा कुछ और फीचर जो इस नेक्स्ट जेनरेशन विंडोज़ में आने वाले हैं उनमें नए सिस्टम आइकॉन, विंडोज़ 95 के ऑइकॉन की समाप्ति और इसके अलावा भी अन्य कई फीचर शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Microsoft Windows Update, Build 2021, Satya Nadella
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  2. Huawei ने छोटे से ईयरबड्स में फिट किया हाई क्वालिटी साउंड, लॉन्च किए FreeBuds Pro 5
  3. Numeros Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First, जानें प्राइस, रेंज
  4. बिलिनेयर Elon Musk को मिलेगी 1 लाख करोड़ डॉलर की सैलरी, Tesla के शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी
  5. Realme C85 5G जल्द होगा भारत में पेश, लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  6. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी
  7. स्मार्टफोन खो गया? UPI आईडी को तुरंत कर दें ब्लॉक, सबसे आसान तरीका
  8. Honor 500 Pro फोन 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  9. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco का 50MP कैमरा, 7550mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर
  10. Poco F8 Pro में नहीं मिलेगा चार्जर! लेकिन Bose साउंड फीचर से होगा लैस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »