Microsoft ने घोषणा की है कि Windows 10 का सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 से खत्म हो जाएगा। इसके बाद डिवाइस चलते रहेंगे लेकिन उन्हें सिक्योरिटी अपडेट्स और फीचर अपडेट्स नहीं मिलेंगे, जिससे साइबर रिस्क बढ़ जाएगा।
Photo Credit: Microsoft
Microsoft ने साफ कर दिया है कि करीब एक दशक बाद अब Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने जा रहा है। जुलाई 2015 में लॉन्च हुआ यह ऑपरेटिंग सिस्टम 14 अक्टूबर 2025 से ऑफिशियली सपोर्टेड नहीं रहेगा। इसका मतलब है कि उस तारीख के बाद Windows 10 डिवाइस पर सिक्योरिटी अपडेट, फीचर अपडेट और टेक्निकल सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि सिस्टम चलना जारी रहेगा लेकिन बिना अपडेट्स के ये डिवाइस साइबर अटैक्स जैसे वायरस और मैलवेयर के लिए ज्यादा वल्नरेबल हो जाएंगे। कंपनियों और ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए भी कंप्लायंस बनाए रखना मुश्किल हो सकता है क्योंकि बिना सपोर्ट वाले सॉफ्टवेयर पर काम करना रिस्क बढ़ा देता है
Microsoft ने ब्लॉग के जरिए रोडमैप और आगे यूजर्स को क्या करना चाहिए, सब कुछ शेयर किया है। कंपनी का कहना है कि Windows 10 पर चलने वाले एप्लिकेशन भी धीरे-धीरे प्रभावित हो सकते हैं क्योंकि प्लेटफॉर्म पर फीचर अपडेट्स आना बंद हो जाएंगे। कई ऐप्स का परफॉर्मेंस कम हो सकता है या सपोर्ट पूरी तरह से खत्म हो सकता है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि Microsoft 365 Apps Windows 10 पर सिक्योरिटी अपडेट्स 10 अक्टूबर 2028 तक मिलते रहेंगे जबकि फीचर अपडेट्स अगस्त 2026 तक जारी रहेंगे। ये अपडेट्स ट्रांजिशन पीरियड को आसान बनाने के लिए हैं लेकिन इसमें टेक्निकल सपोर्ट शामिल नहीं होगा। इसके अलावा Microsoft Defender Antivirus को भी Windows 10 पर अक्टूबर 2028 तक सिक्योरिटी इंटेलिजेंस अपडेट्स मिलते रहेंगे
कंपनी ने बताया कि Windows 10 यूजर्स के लिए अपग्रेड का सबसे आसान तरीका Windows 11 है। इसके लिए Settings > Update & Security > Windows Update में जाकर चेक किया जा सकता है कि आपका सिस्टम Windows 11 के लिए एलिजिबल है या नहीं। इसके अलावा PC Health Check ऐप से भी ये जानकारी मिल सकती है। Microsoft ने Windows Backup फीचर का भी जिक्र किया है जो Windows 10 में मौजूद है और इससे डेटा, सेटिंग्स और एप्लिकेशन को आसानी से नए Windows 11 PC पर ट्रांसफर किया जा सकता है
सपोर्ट खत्म होने के बाद भी Microsoft एक Extended Security Updates (ESU) प्रोग्राम लेकर आ रहा है। इसके तहत पर्सनल PCs को तीन ऑप्शन्स मिलेंगे जिनमें Windows Backup या Microsoft Rewards के जरिए मुफ्त एनरोलमेंट या 30 डॉलर की पेड एनरोलमेंट शामिल है। कमर्शियल डिवाइस के लिए इसकी कीमत 61 डॉलर प्रति डिवाइस प्रति साल होगी और इसे तीन साल तक रिन्यू किया जा सकेगा। क्लाउड और वर्चुअल एनवायरनमेंट के लिए ESU फ्री दिया जाएगा और Windows 365 या वर्चुअल मशीन के जरिए Windows 10 डिवाइस पर सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे
Microsoft ने Windows 11 और नए Copilot+ PCs को बेहतर ऑप्शन बताया है। कंपनी के दावे के मुताबिक Windows 11 पर सिक्योरिटी इंसीडेंट्स 62 फीसदी तक कम हुए हैं और परफॉर्मेंस Windows 10 के मुकाबले 2.3 गुना ज्यादा तेज है। Copilot+ PCs में AI फीचर्स जैसे Recall, Cocreator in Paint, Restyle in Photos और Copilot Vision दिए गए हैं। Acer, ASUS, Dell, HP, Lenovo, Samsung और Surface जैसे ब्रांड्स के पास Windows 11 और Copilot+ PCs के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। कंपनी ने ट्रेड-इन और रीसाइक्लिंग प्रोग्राम भी ऑफर किए हैं ताकि यूजर्स आसानी से Windows 11 डिवाइस पर शिफ्ट हो सकें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन