टेक्नोलॉजी दिग्गज़ माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि कंपनी विंडोज़ 10 के लिए अगले साल गको बड़े अपडेट जारी करेगी। ये अपडेट 2016 में विंडोज़ 10 एनिवर्सरी के मौके पर तीसरे और फाइनल अपडेट के बाद ही होंगे।
कंपनी ने एक
ब्लॉग पोस्ट में पिछले हफ्ते लिखा, ''विंडोज़ 10 वर्ज़न 1607 हमारे द्वारा जारी किया गया तीसरा विंडोज़ 10 फीचर अपडेट है। विंडोज़ 10 की तरफ बढ़ रहे ऑर्गनाइज़ेशन से मिले फीडबैक के आधार पर 2016 में मिलने वाला यह हमारा आखिरी फीचर अपडेट होगा। इसके बाग 2017 में दो और फीचर अपडेट जारी किए जाना बाकी है।''
विंडोज़ सेंट्रल की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 के लिए पहले बड़े अपडेट को रेडस्टोन 2 कोडनेम दिया गया है। इसे 2017 की शुरुआत में रिलीज़ किया जाएगा और कोडनेम रेडस्टोन 3 नाम से दूसरे अपडेट को 2017 की गर्मियों तक जारी किया जा सकता है।
यह अपडेट पैटर्न थ्रेशहोल्ड द्वारा दिए जाने वाले अपडेट की तरह ही है। थ्रेशहोल्ड 2 से पहले थ्रेशहोल्ड 1 की तरह रेडस्टोन 2 की तुलना में रेडस्टोन 3 एक छोटा अपडेट है। इसके अलावा इससे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए साल में दो बार अपडेट साइकल के संकेत भी मिलते हैं।
रेडस्टोन 1 अपडेट को
विंडोज़ 10 एनिवर्सरी अपडेट के तौर पर भी जाना जाता है। इन अपडेट को विंडोज़ 10 पीसी और टैबलेट यूज़र के लिए 2 अगस्त से जारी कर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने मार्च में एनुअल बिल्ड कॉन्फ्रेंस में विंडोज़ 10 एनिवर्सरी अपडेट को जारी करने की घोषणा की थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें