• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?

Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?

Windows 10 उपयोग करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही है।

Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?

Photo Credit: Unsplash/BoliviaInteligente

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 में बड़े सुधार किए हैं।

ख़ास बातें
  • Microsoft विंडोज 10 के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है।
  • विंडोज 10 के लिए सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल सुधार या नए फीचर नहीं आएंगे।
  • सपोर्ट बंद होने के बाद भी विंडोज 10 डिवाइस काम करते रहेंगे।
विज्ञापन

Windows 10 उपयोग करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही है। जी हां Microsoft 14 अक्टूबर, 2025 से आधिकारिक तौर पर विंडोज 10 के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। इसके बाद कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल सुधार या नए फीचर जारी नहीं करेगी। इससे दुनिया में विंडोज 10 पर चल रहे लाखों कंप्यूटर पर असर होगा। आइए जानते हैं कि इस बदलाव के बाद विंडोज 10 यूजर्स पर क्या असर होगा और उन्हें क्या करना होगा।

एक पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के ईवीपी और कंज्यूमर सीएमओ यूसुफ मेहदी ने यूजर्स को भरोसा दिया कि सपोर्ट बंद होने के बाद भी विंडोज 10 डिवाइस काम करते रहेंगे। हालांकि, डिवाइस को अब सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे। इसका मतलब है कि सिस्टम सिक्योरिटी थ्रेट, मैलवेयर और कंपेटिबिलिटी दिक्कतों में ज्यादा संवेदनशील होंगे। लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट के बिना यूजर्स को ऑनलाइन ब्राउज करते हुए या कनेक्टेड सर्विस का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन थ्रेट से ज्यादा खतरा होगा। 

इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर एंटीवायरस अक्टूबर 2028 तक सिक्योरिटी इंटेलिजेंस अपडेट पाता रहेगा जो यूजर्स को बेसिक लेवल की सिक्योरिटी प्रदान करेगा। फिर भी कंपनी ने कहा कि एंटीवायरस से मिलने वाली सिक्योरिटी फुल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट से प्रदान की जाने वाली सिक्योरिटी के समान नहीं होगी।

एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट (ESU) ऑप्शन

यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में बदलाव करने में मदद करने के लिए Microsoft ने विंडोज 10 के लिए एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट (ESU) प्रोग्राम पेश किया है। 15 अक्टूबर, 2025 से यूजर्स अपनी डिवाइस सेटिंग्स के जरिए सीधे मेंबरशिप ले पाएंगे। निजी डिवाइस के लिए Microsoft ESU तक पहुंचने के तीन तरीके प्रदान करता है, जिसमें Windows बैकअप (फ्री) के जरिए, Microsoft रिवॉर्ड पॉइंट्स (फ्री) के जरिए या प्रति डिवाइस $30 (करीब 2,661 रुपये) की वार्षिक मेंबरशिप के जरिए यह सुविधा मिलती है।

बिजनेस के लिए यह चार्ज प्रति डिवाइस प्रति वर्ष $61 (लगभग 5,412 रुपये) है, जिसे 3 सालों तक रिन्यू किया जा सकता है। क्लाउड बेस्ड सेटअप, जिनमें Windows 11 क्लाउड PC और Windows 365 वर्चुअल मशीन शामिल हैं, बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ऑटोमैटिक ESU प्राप्त करेंगे। कंपनी के अनुसार, यह प्रोग्राम उन यूजर्स के लिए है जो तुरंत अपग्रेड नहीं कर सकते हैं और फिर भी उनके पास सिक्योरिटी है, जब तक तक वे बदलाव के लिए तैयार नहीं हो जाते हैं।

Windows 10 का सपोर्ट क्यों हो रहा बंद

Microsoft का Windows 10 को बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि यूजर्स Windows 11 और नए कोपायलट+ पीसी को अपनाने में तेजी दिखाए। Windows 11 में बड़े सुधार हुए हैं, जिससे पहले के मुकाबले में 62 प्रतिशत कम सिक्योरिटी थ्रेट, तीन गुना कम फर्मवेयर अटैक और 2.3 गुना तक तेज परफॉर्मेंस मिलेगी। Windows 10 का सपोर्ट 14 अक्टूबर, 2025 से बंद हो रहा है, जिसके लिए यूजर्स को तैयार रहना चाहिए। यूजर्स Windows 11 में अपग्रेड कर सकते हैं या फिर एक नया Copilot+ PC या Windows 10 की सिक्योरिटी बेहतर करने के लिए ESU प्लान ले सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  2. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  3. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  4. Facebook, Instagram चलाने वालों पर 16 दिसंबर से होगा बड़ा असर, Meta AI के साथ बातचीत का डाटा होगा इस्तेमाल
  5. Nubia Z80 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक: फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर, सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फोन!
  6. Redmi Pad 2 Pro 5G vs OnePlus Pad 3 vs Samsung Galaxy Tab S10 FE: जानें कौन सा टैबलेट है बेस्ट
  7. UPI पेमेंट्स पर लगेंगे चार्ज? जानें क्या बोलें RBI गवर्नर
  8. मुंबई के सॉफ्टवेयर डेवलपर की Apple Watch Ultra ने समु्द्र में बचाई जान, स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था हादसा
  9. Google Pixel 9 पर फेस्टिव सीजन में बड़ा डिस्काउंट, मिल रहा 25 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता
  10. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor का टॉप रैंक बरकरार, Ola Electric को लगा झटका
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »