Huawei MatePad Pro 12.6 टैबलेट को जून महीने में चीन और यूरोप में लॉन्च किया गया था। हालांकि, उस वक्त इस टैब को 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और Kirin 9000E प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
Huawei MatePad T10 और MatePad T10s टैबलेट्स Huawei HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर से लैस हैं। Huawei ने इन टैबलेट्स में डार्क मोड भी दिया है। इसके अलावा यह टैबलेट्स गूगल मोबाइल सर्विस और गूगल प्ले के बजाय हुवावे मोबाइल सर्विस (HMS) और हुवावे ऐप गैलेरी के साथ आते हैं।
Huawei MatePad T8 के लिए प्री-ऑर्डर कल 8 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, जो कि प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान टैबलेट का LTE वेरिएंट महज 9,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Huawei MatePad T8 एंड्रॉयड आधारित EMUI 10 पर काम करता है, जो कि नेविगेशन व अन्य यूसेज पर स्मार्ट फंक्शन प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें आंखों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चार मोड उपलब्ध हैं।
Huawei MatePad टैबलेट के फ्रंट और बैक दोनों जगहों पर 8-मेगापिक्सल के सिंगल कैमरे हैं। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ आता है। टैबलेट में 7,250 एमएएच बैटरी दी गई है।