Huawei MatePad Pro 13.2 (2025) को मंगलवार को चीन में Mate 70 स्मार्टफोन सीरीज, TWS ईयरबड्स के साथ लॉन्च किया गया। टैबलेट 13.2 इंच साइज के डिस्प्ले के साथ आता है। इससे पहले, इसी साल अगस्त में MatePad Pro को हुआवे ने 12.2-इंच साइज में भी
पेश किया था, जो मामूली बदलावों के साथ लगभग समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। नए MatePad Pro 13.2-इंच में 2.8K OLED स्क्रीन मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट करती है। इसमें 13-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है।
Huawei MatePad Pro 13.2 (2025) को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 5,199 (करीब 60,500 रुपये) है। वहीं, इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,699 (लगभग 66,300 रुपये) है।
MatePad Pro 13.2 (2025) को Soft Light Edition में भी लॉन्च किया गया है, जिसके 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 5,799 (करीब 67,400 रुपये), CNY 6,299 (लगभग 73,300 रुपये) और CNY 7,599 (करीब 88,400 रुपये) है। इसका एक Collector's Edition भी है, जिसे केवल 16GB + 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसकी कीमत CNY 10,599 (करीब 1,23,300 रुपये) है।
हुआवे टैबलेट ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में Huawei चाइना के Vmall ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इसकी सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी।
Huawei MatePad Pro 13.2 (2025) specifications
Huawei MatePad Pro 13.2 (2025) HarmonyOS 4.3 स्किन पर चलता है। इसमें 13.2-इंच की 2.8K (2,880 x 1,920 पिक्सल) OLED क्लाउड-क्लीयर सॉफ्ट लाइट स्क्रीन शामिल है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 nits ब्राइटनेस लेवल और HDR Vivid सपोर्ट करती है। टैबलेट के चिपसेट की जानकारी नहीं दी गई है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
MatePad Pro 13.2 में डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है। MatePad Pro 13.2 में 5050mAh डुअल-सेल बैटरी (कुल 10,100mAh) मिलती है, जो 100W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 40 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और 65 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। टैबलेट में छह स्टीरियो स्पीकर यूनिट्स हैं।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, डुअल सैटेलाइट कम्युनिकेशन, GPS, USB 3.1 Gen 1 पोर्ट आदि शामिल हैं। टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका माप 196.1 x 289.1 x 5.5 mm और वजन 580 ग्राम है।