Huawei MatePad T8 टैबलेट को मई ग्लोबल लॉन्च के बाद अब आखिरकार भारत में भी पेश कर दिया गया है। यह किफायकी टैबलेट 8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके चारों ओर मोटे बेजल्स मौजूद है। टैबलेट को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है, ताकि यूज़र्स आसानी से इसे कहीं भी कैरी कर सके। हुवावे मैटपेड टी8 टैबलेट सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है, इसके अलावा आपको कलर में भी सिंगल ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, हुवावे मैटपेड टी8 टैबलेट में आपको चुनने के लिए LTE और Wi-Fi वेरिएंट प्राप्त होगा। साथ ही यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। टैबलेट की बिक्री अगले हफ्ते से Flipkart पर शुरू होगी।
Huawei MatePad T8 price in India, availability
हुवावे मैटपैट टी8 के वाई-फाई वेरिएंट के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, LTE वेरिएंट के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।
Huawei MatePad T8 आपको डीपसी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। टैबलेट के लिए प्री-ऑर्डर कल 8 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, जो कि प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान टैबलेट के एलटीई वेरिएंट पर छूट दी जाएगी, जी हां इस दौरान टैबलेट का एलटीई वेरिएंट आपको महज 9,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, टैबलेट की आधिकारिक सेल Flipkart के जरिए 15 सितंबर से शुरू होगी।
Huawei MatePad T8 specifications
Huawei MatePad T8 एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 10.0.1 पर काम करता है। इसमें 8 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1,280x800 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 189 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी फीचर है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8768 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और IMG GE8320 GPU से लैस है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इसमें आपको 32 जीबी का विकल्प मिलेगा, जिसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट भी मौजूद होगा।
हुवावे मैटपैट टी8 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है। टैबलेट में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एलटीई (वैकल्पिक), जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। 199.70x121.10x8.55mm के Huawei MatePad T8 का भार 310 ग्राम है।