Apple 9 सितंबर को आगामी लॉन्च इवेंट Awe Dropping में नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ AirPods Pro 3 भी लॉन्च कर सकती है।
Photo Credit: Apple
AirPods Pro 2 की बैटरी 30 घंटे चल सकती है।
Apple कल यानी कि 9 सितंबर को आगामी लॉन्च इवेंट Awe Dropping में नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ लेटेस्ट वॉच लॉन्च करने वाली है। टेक दिग्गज इसी दिन आगामी AirPods Pro 3 भी पेश कर सकती है। सप्लाई चेन विश्लेषक मिंग-ची कुओ समेत कई सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इस साल AirPods Pro 2 के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर सकती है। बाद में अन्य फीचर्स के साथ अपडेट किया जा सकता है। इस आगामी ईयरबड्स में कई एडवांस फीचर्स जैसे कि नया हार्ट रेट मॉनिटर शामिल होने की उम्मीद है। यहां हम आपको AirPods Pro 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Apple 2025 की दूसरी छमाही में AirPods Pro 3 लॉन्च करने वाला है, जिसका खुलासा कुओ ने एक X पोस्ट में किया। हालांकि, इस पोस्ट में कोई खास तारीख के बारे में नहीं बताया गया, लेकिन टाइमलाइन पहले की अफवाहों से मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple आमतौर पर अपनी लेटेस्ट iPhone सीरीज के साथ नए AirPods मॉडल लॉन्च करता है। इससे संकेत मिलता है कि ईयरबड्स कल 9 सितंबर को Apple के लॉन्च इवेंट में पेश किए जाएंगे। आपको बता दें कि आगामी AirPods का जिक्र जून में iOS 26 कोड में भी आया था, जिससे पता चला कि प्रोडक्ट लॉन्च होने के लिए तैयार है।
हालांकि, कुओ ने बताया कि AirPods के लिए एक बड़े अपग्रेड का प्लान 2026 में बनाया गया है। उनका दावा है कि Apple नेक्स्ट जेन एयरपोड्स के साथ हार्डवेयर में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है, जिसमें ईयरबड्स में बिल्ट इन इन्फ्रारेड वाले कैमरे भी शामिल हैं। 2026 में पेश होने वाले ये एयरपोड्स नए फीचर्स के साथ आएंगे, जो कि Apple Vision Pro और उसके वर्जन के साथ भी कंपेटिबल होंगे।
रिपोर्ट्स से पता चला है कि AirPods Pro 3 में थोड़ा रिफाइन डिजाइन और बेहतर एक्टिव नॉयज कैंसलेशन होगा। Pro 3 में बेहतर H3 चिपसेट होने की उम्मीद है। Apple अपने वियरेबल्स में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का विस्तार करने पर भी काम कर रहा है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर सेंसिंग और अपग्रेडेड हीयरिंग एसिस्टेंट जैसे अतिरिक्त फीचर शामिल हैं। Apple एक हियरिंग टेस्ट फीचर भी शामिल कर सकता है जो हियरिंग एबिलिटी चेक करने के लिए साउंड प्ले करता है और अगर सुनने में कोई दिक्कत होती है तो यूजर्स को डॉक्टर से मिलने की सलाह दे सकता है। ईयरबड्स में रियल-टाइम हेल्थ ट्रैकिंग के लिए एक टेंप्रेचर सेंसर भी शामिल हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन