क्या है Elon Musk का Grokipedia, जिसे कहा गया है Wikipedia किलर? यहां जानें सब कुछ
Elon Musk फिर से चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनका नया प्रोजेक्ट Grokipedia। Musk की कंपनी xAI ने 27 अक्टूबर को Grokipedia का शुरुआती वर्जन 0.1 लॉन्च किया, जिसे वो Wikipedia का AI-पावर्ड रिप्लेसमेंट बता रहे हैं। Elon Musk का दावा है कि ये अभी अपने शुरुआती फेज में है, लेकिन फिर भी Wikipedia से बेहतर है। उन्होंने X (पहले Twitter) पर यह दावा भी किया है कि इसका अपकमिंग Version 1.0 Wikipedia से 10 गुना बेहतर होगा।