एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) को बेच दिया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को यह प्लेटफॉर्म 33 बिलियन डॉलर में बेच दिया है। एलन मस्क ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। मस्क ने कुछ साल पहले ही X (Twitter) को खरीदा था। खरीदने के बाद मस्क ने इस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए और अब इसे बेच दिया है।
एलन मस्क ने जिस कंपनी को X प्लेटफॉर्म बेचा है वह दरअसल उन्हीं की दूसरी कंपनी है जो xAI के नाम से जानी जाती है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है। xAI ने X को 33 अरब डॉलर में खरीदा है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये की रकम बनती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलन मस्क ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में X को अब xAI ने हायर कर लिया है।
एलन मस्क की इस डील के पीछे कहा जा रहा है कि AI कंपनी को मस्क बूस्ट देना चाहते हैं। यानी कि मस्क का मकसद xAI की AI स्पेशलाइजेशन को X की व्यापक पहुंच के साथ जोड़ना है। एलन मस्क ने आगे लिखा कि X और xAI का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "ऑफिशियली हम डेटा, मॉडल के साथ डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को मिलाने के उद्देश्य से ये कदम उठा रहे हैं।"
एलन मस्क Tesla और SpaceX के भी मालिक हैं। 2023 में मस्क की एआई कंपनी xAI को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद इस कंपनी ने Grok को पेश किया। Grok एक AI चैटबॉट है जो किसी भी विषय पर यूजर को जानकारी दे सकता है। इसके अलावा Grok की मदद से यूजर फोटो भी जेनरेट कर सकता है। Grok 3 अब OpenAI के चैटबॉट ChatGPT चैटजीपीटी के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है। रोचक बात है कि मस्क का मुकाबला सहयोगी से कट्टर प्रतिद्वंद्वी बने सैम ऑल्टमैन से है। मस्क और ऑल्टमैन 2015 में ओपनएआई की स्थापना करने वाली 11 सदस्यीय टीम में शामिल थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।