Elon Musk की AI कंपनी xAI ने Talent Engineer रोल के लिए हायरिंग शुरू की है, जिसमें सैलरी 2.20 करोड़ रुपये तक जा सकती है।
Photo Credit: Reuters
Elon Musk की AI कंपनी xAI ने हायरिंग को लेकर एक बार फिर टेक इंडस्ट्री का ध्यान खींचा है। इस बार वजह है एक नया और अलग तरह का रोल, जिसमें इंजीनियरिंग स्किल्स के साथ-साथ लोगों को समझने की काबिलियत को सबसे ज्यादा अहम माना जा रहा है। xAI ने अपनी वेबसाइट पर Talent Engineer रोल के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें सालाना सैलरी 1.2 लाख डॉलर से लेकर 2.4 लाख डॉलर (करीब 1.10 करोड़ से 2.20 करोड़ रुपये) तक बताई गई है। खास बात यह है कि इस रोल में “vibe coding” जैसी स्किल का जिक्र किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज कर दी है।
कंपनी के मुताबिक, यह हायरिंग xAI की अगली ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जहां फोकस सिर्फ टैलेंट ढूंढने पर नहीं, बल्कि “बेस्ट लोगों की टीम” तैयार करने पर है। यह टीम सीधे Elon Musk को रिपोर्ट करेगी और हायरिंग प्रोसेस को एक इंजीनियरिंग प्रॉब्लम की तरह सॉल्व करेगी। चलिए विस्तार से जानते हैं।
xAI के जॉब डिस्क्रिप्शन के अनुसार, Talent Engineering एक नई और छोटी एलीट टीम है, जो फर्स्ट-प्रिंसिपल्स और इंजीनियरिंग माइंडसेट के साथ रिक्रूटमेंट पर काम करेगी। यह टीम इंजीनियरिंग और रिक्रूटमेंट टीम्स के साथ मिलकर ऐसे नए तरीके डेवलप करेगी, जिससे कम समय में असाधारण टैलेंट को स्केल किया जा सके।
कंपनी ऐसे कैंडिडेट्स की तलाश में है, जो मानते हों कि हाई-परफॉर्मेंस टीम बनाना भी एक इंजीनियरिंग चैलेंज है। जॉब पोस्टिंग में कहा गया है कि कैंडिडेट्स को एक्सेप्शनल लोगों के साथ काम करना पसंद होना चाहिए और लोग भी उनके साथ काम करना पसंद करें। इसके अलावा, टेक्निकल बैकग्राउंड जरूरी है, लेकिन हर दिन कोडिंग करना जरूरी नहीं है। हालांकि, “vibe coding” यानी टेक्निकल कॉन्सेप्ट्स को जल्दी समझने और कैंडिडेट्स को सही तरीके से इवैल्युएट करने की क्षमता अहम मानी गई है।
xAI के मुताबिक, ऐसे लोग भी इस रोल के लिए फिट माने जाएंगे, जिन्होंने बचपन से ही पर्सनल प्रोजेक्ट्स, ओपन-सोर्स या इनोवेटिव आइडियाज पर काम किया हो और हाई टैलेंट डेंसिटी वाली कंपनियों में एक्सपीरियंस रखा हो।
नवंबर 2025 में South by Southwest इवेंट के दौरान Elon Musk ने माना था कि उन्होंने अतीत में कई बार लोगों की इंटेलिजेंस को ज्यादा और पर्सनैलिटी को कम अहमियत दी, जो एक बड़ी गलती साबित हुई। Musk के शब्दों में, “यह भी मायने रखता है कि इंसान का दिल कैसा है।” यही सोच अब xAI की हायरिंग स्ट्रैटेजी में भी नजर आ रही है।
इस रोल में काम करने वालों को हर हायरिंग की शुरुआत इस सवाल से करनी होगी कि “इस रोल के लिए दुनिया के सबसे अच्छे लोग कौन हैं?” इसके बाद उन लोगों को पहचानने, उनसे जुड़ने और उन्हें जॉइन कराने के लिए सिस्टम बनाना और खुद उसे एंड-टू-एंड एग्जीक्यूट करना होगा। कंपनी का मानना है कि बेस्ट टैलेंट सिर्फ LinkedIn से नहीं मिलता, बल्कि रेफरल्स, इवेंट्स, कॉम्पिटिशन और ऑनलाइन कम्युनिटीज से सामने आता है।
xAI का इंटरव्यू प्रोसेस चार स्टेप्स में पूरा होगा, जिसमें एप्लिकेशन, 30 मिनट का इंट्रो कॉल, प्रेजेंटेशन और फाइनल ऑनसाइट इंटरव्यू शामिल है। कंपनी का लक्ष्य दो हफ्तों के अंदर पूरा प्रोसेस खत्म करने का है। सैलरी की बात करें तो यह रोल सालाना 1.2 लाख से 2.4 लाख डॉलर तक का पैकेज ऑफर करता है, इसके अलावा इक्विटी, हेल्थ इंश्योरेंस, 401(k) रिटायरमेंट प्लान और अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Flipkart Republic Day Sale में 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
खड़े-खड़े डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगा Xiaomi का नया ई-स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 25 Km
Flipkart Republic Day Sale में Split AC पर जबरदस्त डील, सर्दियों में मिल रहा भारी डिस्काउंट