अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के xAI ने घोषणा की है कि Grok सीरीज के AI मॉडल का लेटेस्ट वर्जन अब सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है।
Photo Credit: Grok
xAi ने हाल ही में Grok 4 पेश किया है।
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के xAI ने घोषणा की है कि Grok सीरीज के AI मॉडल का लेटेस्ट वर्जन अब सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। Grok 4 के रिलीज होने के लगभग एक महीने बाद इसका एक्सेस सभी के लिए उपलब्ध हुआ है। शुरुआत में यह सिर्फ कंपनी के SuperGrok और X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध था। हाल ही में GPT-5 सभी के लिए फ्री में आया है, जिसके बाद xAI ने यह बदलाव किया है। आइए Grok 4 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Grok 4 is now free for all users worldwide!
— xAI (@xai) August 10, 2025
Simply use Auto mode, and Grok will route complex queries to Grok 4. Prefer control? Choose "Expert" anytime to always use Grok 4.
For a limited time, we are rolling out generous usage limits so you can explore Grok 4's full… pic.twitter.com/VW1Pn3ivke
xAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि "Grok 4 अभी दुनिया में सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। बस ऑटो मोड का उपयोग करें और Grok मुश्किल क्वेरीज को Grok 4 पर रूट कर देगा। अगर कंट्रोल चाहिए तो Grok 4 का कभी भी उपयोग करने के लिए "एक्सपर्ट" का चयन करना है। हम सीमित समय के लिए उदार उपयोग लिमिट जारी कर रहे हैं, जिससे आप Grok 4 की पूरी कैपेसिटी का लाभ ले पाएंगे।"
Grok 4 का फ्री एक्सेस दुनिया भर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Grok 4 Heavy जो कि xAI का सबसे एडवांस AI मॉडल है,उसका उपयोग अभी भी सिर्फ SuperGrok Heavy सब्सक्राइबर को ही मिलेगा। xAI के इस कदम से पता चला है कि वह प्रीमियम फीचर्स और कैपेसिटी को सब्सक्रिप्शन की लिमिट में रखते हुए ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में OpenAI ने अपना लेटेस्ट AI मॉडल GPT-5 पेश किया है जो दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है।
Grok 4 के दो मोड ऑटो और एक्सपर्ट हैं। ऑटो मोड में AI मॉडल ऑटोमैटिक तौर पर यह साफ करेगा कि यूजर्स द्वारा सबमिट किए गए प्रॉम्प्ट के लिए बेहतर रीजनिंग के आधार पर ज्यादा डिटेल रिस्पॉन्स की जरूरत है या नहीं। यह काफी तेज है और कंप्यूटिंग पावर के साथ-साथ अन्य रिसोर्स की खपत को भी कम करता है। दूसरी ओर एक्सपर्ट मोड यूजर्स को शुरुआती AI-जनरेटेड रिस्पॉन्स से संतुष्ट न होने पर Grok 4 को मैनुअल तौर पर रीजनिंग मोड में बदलने की सुविधा देता है। बीते हफ्ते xAI ने एक AI वीडियो जनरेशन फीचर Grok Imagine भी यूएसए में स्थित सभी यूजर्स के लिए फ्री उपलब्ध करवाया है। हालांकि, यूएसए के बाहर के यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन के आधार पर सभी फीचर्स उपलब्ध हैं।
Grok 4 का फ्री एक्सेस दुनिया भर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Grok 4 के दो मोड ऑटो और एक्सपर्ट हैं।
Grok 4 Heavy जो कि xAI का सबसे एडवांस AI मॉडल है।
Grok 4 ग्रोक सीरीज का लेटेस्ट AI मॉडल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन