Hisense का 163-इंच साइज वाला स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत
Hisense ने अपने 163-इंच UX MicroLED TV के लिए चीन में प्री-ऑर्डर ओपन कर दिए हैं। कंपनी ने इस मॉडल को CES 2025 में शोकेस किया था। Hisense का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला MicroLED TV है, जिसकी बॉर्डरलेस डिजाइन सिर्फ 24mm मोटी है। Hisense UX MicroLED TV में ड्यूल-कोर आर्किटेक्चर दिया गया है, जो लाइट और कलर कंट्रोल को बेहतर बनाता है। ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें Devialet का 6.2.2-चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos और DTS: Virtual X को सपोर्ट करता है।