Redmi Turbo 5 को चीन में 1,999 युआन (करीब 26,400 रुपये) से लॉन्च किया गया है, जबकि Turbo 5 Max की शुरुआती कीमत 2,499 युआन (लगभग 33,000 रुपये) रखी गई है।
Photo Credit: Redmi
Redmi Turbo 5 Max में बड़ा 6.83 इंच डिस्प्ले और 9,000mAh बैटरी मिलती है
Xiaomi ने चीन में अपनी Turbo सीरीज के तहत Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Max को लॉन्च कर दिया है। ये फोन बड़ी बैटरी, हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट और फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स के साथ आते हैं और मिड-प्रीमियम सेगमेंट में Redmi की पोजिशन को और मजबूत करते हैं। Redmi Turbo 5 में 6.59-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है, जबकि Max में बड़ा 6.83-इंच डिस्प्ले है। वेनिला मॉडल में Dimensity 8500-Ultra प्रोसेसर और 7,560mAh बैटरी दी गई है, जबकि Max मॉडल में ज्यादा पावरफुल Dimensity 9500 चिपसेट और 9,000mAh बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन 100W फास्ट चार्जिंग, Android 16 बेस्ड HyperOS 3 और फ्लैगशिप-ग्रेड डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आते हैं।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Redmi Turbo 5 को चीन में 1,999 युआन (करीब 26,400 रुपये) से लॉन्च किया गया है, जबकि Turbo 5 Max की शुरुआती कीमत 2,499 युआन (लगभग 33,000 रुपये) रखी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Turbo 5 के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत 1,999 युआन से 2,599 युआन (करीब 34,350 रुपये) तक जाती है, वहीं Turbo 5 Max के टॉप वेरिएंट की कीमत 3,099 युआन (करीब 41,000 रुपये) तक पहुंचती है।
डिजाइन के मामले में दोनों फोन्स में मेटल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए वेट बैलेंस स्कीम और नैरो बेजल डिजाइन की वजह से हैंड फील बेहतर होता है। Redmi Turbo 5 को Shadow Black, Light Sea Green और Auspicious Cloud White कलर ऑप्शन में उतारा गया है। दोनों ही फोन्स को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के मामले में काफी मजबूत माने जा रहे हैं।
डिस्प्ले की बात करें तो Redmi Turbo 5 में 6.59-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Turbo 5 Max में बड़ा 6.83-इंच 1.5K OLED पैनल मिलता है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 3500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने इसमें M10 ल्यूमिनसेंट मैटेरियल और Eye Protection फीचर्स के इस्तेमाल का भी दावा किया है।
ऊपर फोटो में Redmi Turbo 5
Photo Credit: Redmi
परफॉर्मेंस के लिए Redmi Turbo 5 में MediaTek Dimensity 8500-Ultra (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Turbo 5 Max में ज्यादा पावरफुल Dimensity 9500 (3nm) चिपसेट मिलता है। दोनों फोन्स LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। Xiaomi ने इनमें फ्लैगशिप-ग्रेड 3D आइस-सील्ड कूलिंग सिस्टम और नया Rampage Engine दिया है, जो CPU, GPU और मेमोरी परफॉर्मेंस को बेहतर तरीके से मैनेज करने का दावा करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 50MP का OIS-सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Turbo 5 Max में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जबकि Turbo 5 में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
बैटरी इस लॉन्च का बड़ा हाइलाइट है। Redmi Turbo 5 में 7,560mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Turbo 5 Max में और भी बड़ी 9,000mAh बैटरी मिलती है। दोनों फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और Turbo 5 में 27W रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये फोन भारी इस्तेमाल के बावजूद लंबा बैकअप देने में सक्षम हैं।
सॉफ्टवेयर के तौर पर दोनों स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 3 के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, इंफ्रारेड सेंसर और मल्टी-बैंड GPS सपोर्ट शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max फोन 9,000mAh तक बैटरी, Dolby Vision सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
20000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग वाला पावर बैंक Realme ने किया लॉन्च, जानें कीमत