Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज की कीमत 55 इंच मॉडल के लिए 32,999 रुपये रखी गई है। सभी मॉडल्स की सेल एक्सक्लूसिवल तौर पर Flipkart पर शुरू हो चुका है।
Photo Credit: Blaupunkt
Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज के 75-इंच मॉडल की कीमत 65,999 रुपये है
Blaupunkt ने भारत में अपनी नई SonicQ QLED TV सीरीज पेश कर दी है, जिसे कंपनी भारत के घरों में एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस लाने का दावा करती है। नई लाइनअप तीन साइज - 55, 65 और 75 इंच में आई है और सभी मॉडल्स में 4K QLED डिस्प्ले, 1.1 बिलियन कलर्स, HDR10+, Dolby Vision और 120Hz MEMC सपोर्ट मिलता है। टीवी में 550 निट्स ब्राइटनेस, बेजल-लेस Airslim डिजाइन और 80W का हाई-लेवल ऑडियो आउटपुट मौजूद है। साथ ही इसमें बेहतर गेमिंग के लिए भी कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
Blaupunkt ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि नई SonicQ सीरीज कंपनी के 100 साल पुराने जर्मन ऑडियो इंजीनियरिंग लेगेसी पर आधारित है और पिक्चर व साउंड क्वालिटी दोनों में अपग्रेड लेकर आती है। टीवी में दिया गया QLED 4K पैनल 1.1 बिलियन कलर्स और HDR10+ के साथ आता है, जबकि Dolby Vision सपोर्ट कंट्रास्ट और कलर रिप्रोडक्शन को और बेहतर बनाने का दावा करता है। फास्ट फ्रेम रेट और स्मूद मोशन के लिए 120Hz MEMC, VRR और ALLM जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जिससे स्पोर्ट्स और गेमिंग कंटेंट का एक्सपीरिएंस बेहतर होने की उम्मीद है।
नए QLED TV सीरीज के सभी साइज Google TV 5.0 पर चलते हैं। इसमें 10,000 से ज्यादा ऐप्स और सभी प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Apple TV, Zee5 और SonyLIV का सपोर्ट मिलता है।
ऑडियो सेक्शन पर भी खास ध्यान दिया गया है। SonicQ QLED सीरीज में 80W के Dolby Audio स्टेरियो बॉक्स स्पीकर्स लगे हैं, जिन्हें Dolby Atmos और Dolby Digital Plus का सपोर्ट मिलता है। रिमोट में वॉयस कमांड और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब जैसे ऐप्स के लिए डायरेक्ट शॉर्टकट कीज मौजूद हैं।
कनेक्टिविटी में TV डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और मल्टीपल HDMI व USB पोर्ट्स के साथ आता है। टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है।
Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज की कीमत 55 इंच मॉडल के लिए 32,999 रुपये, 65 इंच मॉडल के लिए 44,999 रुपये और 75 इंच मॉडल के लिए 65,999 रुपये रखी गई है। सभी मॉडल्स की सेल एक्सक्लूसिवल तौर पर Flipkart पर शुरू हो चुका है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू