OnePlus 17 दिसंबर को भारत में OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 लॉन्च करने जा रहा है। दोनों डिवाइस के कई फीचर्स कंफर्म किए जा चुके हैं, जिनमें 165Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 5 और 2.8K स्क्रीन शामिल हैं।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus ने अपने अगले बड़े लॉन्च इवेंट का एलान कर दिया है। ब्रांड 17 दिसंबर को बेंगलुरु में एक लाइव कीनोट आयोजित करेगा, जहां कंपनी OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 को पेश करेगी। खास बात यह है कि यह इवेंट OnePlus की 12वीं एनिवर्सरी के मौके पर आयोजित किया जा रहा है। OnePlus 15R के मुख्य स्पेसिफिकेशंस को पहले ही कंफर्म किया जा चुका है, जिसमें बैटरी, चिपसेट और डिस्प्ले डिटेल्स शामिल हैं। वहीं, Pad Go 2 मौजूदा Pad Go के सक्सेसर के रूप में आ रहा है और इसमें भी कई अपग्रेड्स शामिल होने की संभावना है, खासतौर पर परफॉर्मेंस और बैटरी संबंधित। चलिए लॉन्च से पहले, इन डिवाइसेज से जुड़ी अब तक मिली जानकारियों पर नजर डालते हैं।
OnePlus ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 15R में 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा, बिल्कुल फ्लैगशिप OnePlus 15 की तरह। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 450PPI तक और पीक ब्राइटनेस 1,800 nits तक पहुंचती है। ब्राइटनेस 2 nits से लेकर 1,800 nits तक एडजस्ट हो सकती है, जो अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन्स में बेहतर विजिबिलिटी देगी।
फोटोग्राफी के लिए ब्रांड का Detailmax Engine शामिल किया गया है, जो फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगा। OnePlus 15 में मौजूद Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine, ये तीनों फीचर्स 15R में भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, OnePlus 15R में भी फ्लैगशिप मॉडल के समान Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा। फोन में नया G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip भी दिया जाएगा।
OnePlus Pad Go 2 मार्केट में मौजूदा Pad Go का सक्सेसर होगा। इसमें 12.1-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2.8K रिजॉल्यूशन और 900 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी। पैनल Dolby Vision सपोर्ट करेगा। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि टैबलेट को TUV Rheinland Smart Care 4.0 सर्टिफिकेशन मिला है। टैबलेट में OnePlus द्वारा खुद डेवलप किया गया Open Canvas सिस्टम मिलेगा। इसमें यूजर जेस्चर्स से स्प्लिट-स्क्रीन मोड ऑन कर सकेंगे और विंडोज के बीच बिना रुकावट स्विच कर पाएंगे।
OnePlus 15R और Pad Go 2 को 17 दिसंबर को भारत में पेश किया जा रहा है। इवेंट बेंगलुरु में आयोजित होगा, लेकिन आप इसे घर बैठे भी देख सकेंगे। इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप को डिलीट करने का मिलेगा ऑप्शनः टेलीकॉम मिनिस्टर
Vivo X300 Pro फ्लैगशिप फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, 16GB रैम के साथ डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस
Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत