Sony Bravia 2 II सीरीज Flipkart Republic Day Sale में बड़े डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध है।
Photo Credit: Sony
Flipkart सेल में Sony Bravia 2 II 4K TV पर बड़ा प्राइस कट
Sony ने पिछले साल भारत में Sony Bravia 2 II सीरीज को लॉन्च किया था। इसे 43 से 75 इंच के कुल पांच साइज में पेश किया गया था और शुरुआती कीमत उस समय 50,990 रुपये थी। हालांकि, अब सेल के सीजन में लॉन्च के सालभर के अंदर TV सीरीज जबरदस्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। प्राइस कट के साथ-साथ ग्राहकों को बैंक ऑफर का फायदा भी मिल रहा है, जिससे डील और आकर्षक हो जाती है। Sony Bravia 2 II सीरीज में X1 Picture प्रोसेसर लगा है और ये बिल्ट-इन 4K X-Reality PRO फीचर के साथ आती है, जो FHD कंटेंट और 2K कंटेंट को 4K क्वालिटी में बदल सकता है। इसमें 20W ट्विन स्पीकर्स लगे हैं और ये Dolby Atmos और DTS:X ऑडियो फीचर्स सपोर्ट करता है।
Sony Bravia 2 II को Flipkart Republic Day 2026 सेल की डील के तहत सस्ती कीमत पर बेचा जा रहा है। इस दौरान 43-इंच साइज की कीमत 37,490 रुपये, 50-इंच साइज की कीमत 51,990, 55-इंच 55,990, 65-इंच 75,490 और सबसे बड़ा साइज 75-इंच 1,07,990 रुपये में लिस्टेड है। ये लॉन्च प्राइस की तुलना में बड़ा प्राइस कट है।
तुलना के लिए बता दें कि लॉन्च के दौरान Sony Bravia 2 II 43 इंच मॉडल का प्राइस 50,990 रुपये और सबसे बड़े 75-इंच को 1,45,990 रुपये में पेश किया गया है।
डील यहीं खत्म नहीं होती। यदि यूजर्स चुनिंदा बैंक के कार्ड का यूज करते हैं तो साइज के हिसाब से एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए 43-इंच साइज में 6,000 रुपये का फ्लैट ऑफ मिलेगा, जो इफेक्टिव कीमत को 31,490 रुपये पर ले आएगा। इसी प्रकार 75-इंच मॉडल में 9,750 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जो इफेक्टिव कीमत को 98,240 रुपये पर ले आती है।
Sony की Bravia 2 II टीवी सीरीज में कंपनी ने Sony X1 Picture प्रोसेसर दिया है। टीवी में बिल्ट-इन 4K X-Reality PRO फीचर मिलता है जो फुलएचडी और 2K कंटेंट को 4K के करीब ले आता है। टीवी में Motionflow XR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो फास्ट पेस सीन्स में एक्स्ट्रा फ्रेम जोड़कर स्मूद विजुअल्स डिलीवर करती है। साउंड के लिए टीवी में 20W ट्विन स्पीकर्स लगे हैं, जो Dolby Atmos और DTS:X ऑडियो फीचर्स सपोर्ट करते हैं।
ये Google TV पर रन करते हैं। कंटेंट सर्च के लिए यूजर को इसमें Google Assistant के जरिए वायस कमांड सपोर्ट भी मिल जाता है। टीवी में Apple AirPlay और HomeKit का सपोर्ट भी दिया गया है। गेमिंग के लिए इनमें HDMI 2.1 के जरिए ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Sony Bravia सीरीज TV खरीदने का जबरदस्त मौका! 75-इंच तक साइज, कीमत Rs 31 हजार से शुरू
भारत से हटेगा विदेशी स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा! 18 महीनों में आएंगे स्वेदशी स्मार्टफोन ब्रांड
Asteroid Alert: बिजली सी स्पीड वाले 2 बड़े एस्टरॉयड का आज पृथ्वी की तरफ निशाना