Sony की 'फेस्टिव सेल' में PlayStation 5 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट
PS 5 के फिजिकल एडिशन का प्राइस 54,990 रुपये का है और इस सेल में यह 49,990 रुपये में उपलब्ध है। PS 5 के डिजिटल एडिशन को 49,990 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की यह फेस्टिव सेल 10 अक्टूबर या स्टॉक रहने तक होगी। प्लेस्टेशन 5 की बिक्री में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी है। हालांकि, इन गेमिंग कंसोल की अधिकांश मैन्युफैक्चरिंग चीन में की जाती है।