डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
Sitch एक नया AI-बेस्ड डेटिंग ऐप आया है, जो स्वाइप फार्मूला को पूरी तरह बदलने का दावा करता है। इसमें ग्लोबल डेटिंग एक्सपर्ट Nandini Mullaji की वैल्यूज और AI एक साथ काम करते हैं। यूजर्स लगभग 50 सवाल जवाब देते हैं, टेक्स्ट या वॉयस के जरिए, ताकि उनकी बेसिक जानकारी से कहीं ज्यादा समझ मिले। इसके बाद AI उन्हें क्यूरेटिड मैच सुझाता है और अगर दोनों यूजर्स तैयार हों, तो वो AI के साथ ग्रुप चैट में जुड़ जाते हैं। इसके बाद की डेट्स और फीडबैक भी AI को और पर्सनलाइज करने के काम आते हैं।