MP पुलिस BSNL के नेटवर्क से परेशान! 80,000 से ज्यादा SIM होंगे Airtel में पोर्ट
मध्य प्रदेश पुलिस ने BSNL के स्लो नेटवर्क की परेशानी के चलते एक बड़ा फैसला लिया है। लगभग 80,000 CUG (क्लोज यूजर ग्रुप) सिम कार्ड अब Airtel नेटवर्क में पोर्ट किए जाएंगे, ताकि पुलिस को तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी मिल सके। यह सुनकर निश्चित तौर पर हैरानी होती है, क्योंकि राज्य सरकार के अधीन काम करने वाला ऑपरेटर, BSNL पिछले कुछ महीनों से तेजी से अपने 4G नेटवर्क रोलआउट पर काम कर रहा है। कंपनी ने हालिया महीनों में बड़ी संख्या में पैन इंडिया नए टावर्स लगाए हैं।