पिछले 8 सालों में यह चौथी बड़ी बढ़ोत्तरी मोबाइल रिचार्ज कीमतों में होने जा रही है।
Jio, Airtel, Vi जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर नए साल में बढ़ा सकते हैं कीमतें
मोबाइल रीचार्ज महंगे होने जा रहे हैं! आपने बिल्कुल सही पढ़ा, जिस स्मार्टफोन के बिना आप थोडे़ वक्त भी नहीं रह पाते हैं, उसको इस्तेमाल करना अब आपकी जेब पर ज्यादा बोझ बढ़ाने वाला है। पूरा दिन सोशल मीडिया अपडेट्स और चैटिंग के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। क्योंकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स नए साल 2026 में अपने प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान्स के टैरिफ में इजाफा करने जा रहे हैं। और यह बढ़ोत्तरी कोई मामूली नहीं होगी। आइए जानते हैं कितना महंगा होने वाला है आपका मोबाइल रीचार्ज प्लान!
Jio, Airtel, Vi जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर नए साल 2026 की शुरुआत में अपने मोबाइल रीचार्ज प्लान्स में बढ़ोत्तरी की योजना बना चुके हैं। ET की रिपोर्ट की मानें तो ग्लोबल निवेश फर्म Morgan Stanley के अनुसार, भारत के टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने 4G और 5G प्लान्स की कीमत में 16% से 20% तक का इजाफा कर सकते हैं। दावा किया गया है कि आने वाला साल भारत के करोडों मोबाइल यूजर्स के लिए महंगा होने वाला है। टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने प्लान्स में बेनिफिट्स की कटौती करके, और सस्ते रिचार्ज प्लान बंद करके इस बढ़ोत्तरी का इशारा दे दिया है।
इससे पहले आई रिपोर्ट में भी इस तरह की बढ़ोत्तरी की बात कही गई थी। लेकिन लेटेस्ट अपडेट में यह बढ़ोत्तरी पहले से कहीं ज्यादा बड़ी बताई गई है। उदाहरण के लिए मान लें कि किसी ऑपरेटर का न्यूनतम रिचार्ज (जिसमें अनलिमिटिड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा जैसे बेनिफिट्स हों) अमूमन 300 रुपये का होता है। इसमें कंपनी अगर 20% का इजाफा करती है तो यही रिचार्ज आपको 2026 में 360 रुपये का पड़ने वाला है। यह काफी बड़ी बढ़ोत्तरी है जो यूजर्स को रिचार्ज करवाने से पहले सोचने पर मजबूर कर सकती है।
इससे पहले इस तरह का प्राइस हाइक 2019, 2021, और 2024 में किया गया था। 2019 में 15% से 50% का इजाफा कीमतों में हुआ था। 2021 में 20% से 25% कीमतें बढ़ीं। और 2024 में 10% से 20% तक कीमतों में वृद्धि हुई थी। अब 2026 में फिर से एक बार कीमतें बढ़ने वाली हैं। यानी पिछले 8 सालों में यह चौथी बड़ी बढ़ोत्तरी मोबाइल रिचार्ज कीमतों में होने जा रही है।
क्यों हो रही बढ़ोत्तरी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनियों का तर्क है कि भारत में मोबाइल रिचार्ज प्लान्स सबसे सस्ते हैं। दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले यहां पर डेटा सस्ता है। नए स्पेक्ट्रम की खरीद, इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस, नेटवर्क एक्सपेंशन और बढ़ती महंगाई के चलते कीमतों को बढ़ाना समय की मांग है। अगर इंडस्ट्री में गति बनाए रखना है, और बेहतर सर्विसेज चाहिएं तो टैरिफ प्लान्स की कीमतों को बढ़ाना होगा। Airtel जैसे टेलीकॉम दिग्गज ने स्पष्ट किया है कि पैसा दीजिए, बेहतर नेटवर्क कवरेज पाइए।
कुल मिलाकर कहा जाए तो अब सस्ते इंटरनेट के दिन जाने वाले हैं। अनुमान है कि टेलीकॉम कंपनियां 2030 तक प्रति यूजर औसत रिवेन्यु को 370 रुपये से 390 तक ले जा सकती हैं। इसलिए नए साल में महंगे रिचार्ज प्लान्स के लिए तैयार रहें। लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान्स में इजाफा हो सकता है और साथ ही डेटा व कॉलिंग वाले कॉम्बो प्लान्स की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन