Airtel का 3599 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ कुछ कमाल के बेनिफिट्स लेकर आता है।
Photo Credit: Shutterstock
एयरटेल के इस प्लान में यूजर को कंपनी ने फ्री हेलोट्यून्स का बेनिफिट दिया है।
Bharti Airtel अपने यूजर्स के लिए कुछ ऐसे प्लान लेकर आती है जिनको रिचार्ज करवाने के बाद आपको सालभर तक दोबारा रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको एयरटेल के 365 दिनों वाले प्लान्स (Airtel 365 Days Plan) में शामिल एक बेहतरीन रीचार्ज पैक की जानकारी देने जा रहे हैं। यह प्लान 365 दिनों तक रीचार्ज की टेंशन से मुक्ति देता है क्योंकि इसमें डेली बेसिस पर भरपूर डेटा है, कॉलिंग है, SMS है, और फ्री बेनिफिट्स भी हैं।
Airtel अपने ग्राहकों के लिए 365 दिनों की वैधता वाला प्लान लेकर आती है जिसमें यूजर को डेली बेसिस पर 2GB का हाई स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 3599 रुपये है। इसे Airtel Thanks App या फिर एयरटेल की अधिकारिक वेबसाइट (Airtel Official Website) से एक्टिवेट करवाया जा सकता है।
Airtel का 3599 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ कुछ कमाल के बेनिफिट्स लेकर आता है। यह एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें आपको सालभर तक लोकल/एसटीडी कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। इसमें मिलने वाले डेली 2GB डेटा की लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट कनेक्शन बंद नहीं होता है। यह 64kbps की स्पीड से चलता रहता है। प्लान में 100 SMS डेली बेसिस पर फ्री मिलते हैं।
एयरटेल के इस प्लान में यूजर को कंपनी ने फ्री हेलोट्यून्स का बेनिफिट दिया है। 30 दिनों तक आप किसी हैलोट्यून को फ्री में सेट कर सकते हैं।
यह प्लान यूजर को एयरटेल के Xstream प्ले का एक्सेस देता है। इसके तहत आप मूवी, टीवी शो, और लाइव टीवी का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कई OTT चैनल्स को शामिल किया गया है जिनमें मुख्यत: SonyLiv (Free version), Amazon mx player, Vrott, Chana jor, Runn tv, Distro tv जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।
एयरटेल का 3599 रुपये का यह प्लान एक खास बेनिफिट लेकर आता है जिसमें यूजर को Perplexity Pro AI का एक्सेस दिया जाता है। आप AI को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। 12 महीने तक इसकी वैधता रहती है। कंपनी के अनुसार यह बेनिफिट 17 हजार रुपये का है। यानी आपको प्लान का 17 हजार रुपये का बेनिफिट फ्री मिल रहा है।
कंपनी प्लान के साथ अनलिमिटिड 5G नेटवर्क का एक्सेस देती है। अगर आपके एरिया में 5जी नेटवर्क उपलब्ध है तो योग्यता के अनुसार आप इस प्लान के साथ मिलने वाले इस फ्री बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं।
इस तरह से यह प्लान एक कंप्लीट पैकेज बनकर आता है जिसमें आपको डेली डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, OTT सब्सक्रिप्शन, फ्री 5G, फ्री SMS जैसे बेनिफिट मिलते हैं। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Infosys के प्रॉफिट में गिरावट, नए लेबर कोड का पड़ा बड़ा असर
365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान