WhatsApp ने फरवरी में 97 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स किए बैन
WhatsApp ने अपनी मंथली सेफ्टी रिपोर्ट में खुलासा किया कि 9,967,000 भारतीय अकाउंट्स को IT नियम 2021 के तहत बैन किया गया। ये नियम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स की शिकायतों को प्रभावी ढंग से संभालने और हानिकारक एक्टिविटीज के खिलाफ कदम उठाने के लिए बाध्य करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में WhatsApp को 17,649 यूजर्स की शिकायतें मिलीं, जिनमें से 427 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म ने भारत की Grievance Appellate Committee से प्राप्त दो निर्देशों का पालन भी किया।