Kinetic DX EV: स्मार्ट फीचर्स, 116 Km तक रेंज के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में लौट आया ओल्ड स्कूल Kinetic स्कूटर
Kinetic Engineering Ltd. ने इंडिया के टू-व्हीलर मार्केट में जोरदार वापसी कर ली है। कंपनी ने ओल्ड क्लासिक DX डिजाइन को DX EV और DX+ EV के रूप में लॉन्च किया है। Kinetic DX EV की एक्स-शोरूम (पुणे) कीमत 1,11,499 रुपये, जबकि DX+ वेरिएंट की 1,17,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने लिमिटेड 35,000 यूनिट्स के लिए बुकिंग ओपन कर दी है, जो www.kineticev.in पर सिर्फ 1,000 रुपये में कराई जा सकती है। डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होंगी। DX+ पांच कलर्स (रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक) में मिलेगा, जबकि DX सिर्फ सिल्वर और ब्लैक में आता है।