उत्तर प्रदेश के नोएडा में Samsung की फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंस्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कंपनी ने स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाने के लिए आवेदन किया है
देश में कंपनी की योजना स्मार्टफोन्स के लिए चिपसेट की सोर्सिंग करने की भी है
बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शामिल सैमसंग ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में Samsung की फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कंपनी ने स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाने के लिए आवेदन किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इसके लिए सरकार से अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रही है। नोएडा में सैमसंग की इंटरनेशनल लेवल पर सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। पिछले कुछ वर्षों में यह कंपनी के लिए स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट का बड़ा हब बन चुकी है। इसी फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना है। सैमसंग के प्रेसिडेंट और CEO, J B Park ने बताया कि कंपनी ने स्मार्टफोन PLI स्कीम के तहत एक्सटेंशन की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि कंपनी की इस स्कीम के नए फेज के तहत इंसेंटिव जारी रखने की संभावना को लेकर सरकार के साथ बातचीत चल रही है।
इस स्कीम के तहत, सरकार की ओर से तय किए गए मैन्युफैक्चरिंग के वार्षिक टारगेट को पूरा करने पर कंपनियों को टैक्स बेनेफिट और फाइनेंशियल इंसेंटिव मिलते हैं। हालांकि, सैमसंग की वियतनाम में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत में शिफ्ट करने की योजना नहीं है। कंपनी के लिए वियतनाम सबसे बड़े इंटरनेशनल मैन्युफैक्चरिंग बेस के तौर पर बरकरार रहेगा। भारत में डिमांड बढ़ने पर कंपनी की ओर से अतिरिक्त इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। देश में सैमसंग की योजना स्मार्टफोन्स के लिए चिपसेट की सोर्सिंग करने की भी है। इसके लिए इन सप्लायर्स को क्वालिटी और प्राइसिंग के इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को पूरा करना होगा। पार्क ने बताया कि जहां संभव हो वहां कंपनी लोकल पार्टनर्स के साथ कार्य करना पसंद करती है।
सैमसंग के इंटरनेशनल बिजनेस के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट बन गया है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में देश में कंपनी का रेवेन्यू 11 अरब डॉलर से अधिक का रहा है। इसमें एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी लगभग 42 प्रतिशत की थी। भारत में कंपनी के रेवेन्यू में स्मार्टफोन्स का योगदान लगभग 70 प्रतिशत का है। अगले एक दशक में सैमसंग की योजना देश से मिलने वाले रेवेन्यू में नॉन-स्मार्टफोन कैटेगरीज की हिस्सेदारी बढ़ाकर लगभग 50 प्रतिशत करने की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Flipkart Republic Day Sale: Rs 10 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo, Redmi, Poco के ये धांसू फोन
365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री स्टोरेज, AI सब्सक्रिप्शन वाले धांसू Jio प्लान
Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 17, iPhone 16, iPhone Air पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट!
ये फोन पानी को भी दे सकते हैं मात, नहीं होंगे जल्दी खराब! कीमत Rs 15 हजार से कम