पैक में यूजर को 1500 मिनट का आउटगोइंग कॉल बेनिफिट भी दिया गया है।
Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है।
Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 3,999 रुपये वाले पोस्टपेड पैक में मिलने वाले बेनिफिट्स को डबल कर दिया है। यह कंपनी का इंटरनेशनल रोमिंग पैक है जो विदेश में यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए काफी उपयोगी बन जाता है। अब कनाड़ा, जापान, अज़रबैजान, जॉर्डन, जाम्बिया, और अन्य कई देशों में यात्रा करने पर यूजर्स को डबल से भी ज्यादा डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें कॉलिंग के लिए भी कई बेनिफिट मिलते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
Vi टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने Rs 3,999 के इंटरनेशनल रोमिंग पैक में मिलने वाले बेनिफिट्स को डबल कर दिया है। कंपनी का यह पैक पहले जहां 12GB डेटा देता था, अब इसमें यूजर को 30GB का डेटा मिलने वाला है। TelecomTalk के अनुसार, कनाड़ा, जापान, अज़रबैजान, जॉर्डन, जाम्बिया जैसे अन्य लिस्टेड देशों में यात्रा के दौरान स्टैंडर्ड इंटरनेशनल रोमिंग पैक से रीचार्ज करवाने पर यूजर्स को ये नए बेनिफिट मिलने वाले हैं। पैक में 30 दिनों की वैधता मिलती है।
वोडाफोन इंटरनेशनल रोमिंग पैक में यूजर को 1500 मिनट का आउटगोइंग कॉल बेनिफिट भी दिया गया है। इसमें आउटगोइंग लोकल कॉल, और भारत में कॉलिंग का बेनिफिट शामिल है। इसके साथ ही इन देशों में रहते हुए पैक वैलिडिटी तक आपको फ्री इनकमिंग कॉल्स का बेनिफिट भी मिलता रहेगा।
पैक के बेनिफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। इस पैक में यूजर को 100 आउटगोइंग SMS मिलते हैं। यानी आप फ्री में ये मैसेज भेज सकते हैं जिनका 100 मैसेज भेजने तक कोई शुल्क नहीं होगा। वहीं, ये भी नोट कर लें कि पैक के अंदर जिन देशों को शामिल नहीं किया गया है, उनमें कॉल करने के लिए 35 रुपये प्रति मिनट का शुल्क देना होगा। पैक बेनिफिट्स को सरल बनाने के लिए कंपनी ने अब स्टैंडर्ड बेनिफिट स्ट्रक्चर लागू कर दिया है। यानी अब अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग बेनिफिट देने का सिस्टम खत्म हो गया है जिससे यूजर्स को उलझन पैदा न हो। इससे पहले Airtel ने भी अपने रोमिंग पैक में इस तरह के बेनिफिट्स दिए थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vodafone Idea ने कर दी मौज! Rs 3999 के इस पैक में 'डबल' हो गया डेटा, FREE बेनिफिट भी
WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
सस्ते स्मार्टफोन HMD Vibe 2 में होंगे 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स! लॉन्च से पहले खुलासा