OnePlus अगले साल की शुरुआत में चीनी बाजार में OnePlus Turbo सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 13R 5G में 6.78 इंच की डिस्प्ले है।
OnePlus अगले साल की शुरुआत में चीनी बाजार में OnePlus Turbo सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जनवरी में लॉन्च होने वाली टर्बो सीरीज के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 और स्नैपड्रैगन 7 सीरीज के दो मॉडल शामिल होने की उम्मीद है। एंड्रॉयड हेडलाइंस की लीक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज वेरिएंट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको OnePlus Turbo सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन की बात करें तो OnePlus Turbo (Prado) में रियर कैमरा मॉड्यूल टॉप में बाईं ओर स्थित है जो कि पिछले मॉडल जैसा है। इस फोन में ग्लोसी प्लास्टिक बैक का उपयोग किया गया है, जिससे पता चलता है कि भारत जैसे बाजारों में अधिक कीमत हो सकती है। फिलहाल दो कलर ऑप्शन ग्रीनिश ब्लू शेड और एक स्टैंडर्ड ब्लैक फिनिश की टेस्टिंग हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह डिवाइस सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। चीनी बाजार के अलावा वनप्लस इसे अन्य बाजारों में नॉर्ड ब्रांडिंग के तहत लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस फोन में 9,000mAh की बड़ी बैटरी है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जिससे यह फोन मिड रेंज में सबसे तगड़ी बैटरी वाला विकल्प बन जाएगा। इसमें 6.8 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। OnePlus ने अभी तक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मौजूदा लीक से पता चला है कि यह मार्च 2026 में बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के आसपास लॉन्च हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन के साथ चांद पर न्युक्लियर प्लांट बनाएगा रूस! अमेरिका भी दौड़ में, जानें क्यों लगी है रेस
OnePlus Turbo देगा 9000mAh बैटरी के साथ दस्तक! डिजाइन और फीचर्स लीक
5 मिनट में पूरा घर ठंडा! Xiaomi का अब तक का सबसे एडवांस एयर कंडीशनर लॉन्च, जानें कीमत
एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं तो तुरंत iPhone पर ऐसे ट्रैक करें फ्लाइट