ASUS ROG Phone 8 Pro 5G गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
Photo Credit: ASUS
ASUS ROG Phone 8 Pro 5G में 5,500mAh की बैटरी है।
अगर आप नया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं। ASUS बाजार में ROG सीरीज में गेमिंग स्मार्टफोन की पेशकश करता है। आज हम ASUS ROG Phone 8 Pro 5G की बात कर रहे हैं जो कि विजय सेल्स पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस फोन में 16GB रैम और 5,500mAh की बैटरी दी गई है। आइए ASUS ROG Phone 8 Pro 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट, प्रभावी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ASUS ROG Phone 8 Pro 5G का 16GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट 94,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं बैंक ऑफर में IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (10 हजार रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 90,249 रुपये हो जाएगी। यहां पर यह फोन 3,958 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई पर भी उपलब्ध है।
ASUS ROG Phone 8 Pro 5G में 6.78 इंच की फुल HD+ Samsung AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस फोन में एक स्नैप-ऑन कूलिंग फैन एयरोएक्टिव कूलर एक्स दिया गया है। इसमें एक इनबिल्ट थर्मोइलेक्ट्रिक कूलिंग चिप और बैक कवर पर टेंप्रेचर को 28 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए एक फैन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें गेम को कंट्रोल करने के लिए कुछ बटन भी हैं। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS4.0 स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। Asus फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Phone 8 Pro 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस,एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में ROG Phone 8 सीरीज की लंबाई 163.8mm, चौड़ाई 76.8mm, मोटाई 8.9mm और वजन 225 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना है? तो बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा 16GB रैम वाला ASUS का गेमिंग फोन
Xiaomi Watch 5 स्मार्टवॉच लॉन्च, 18 दिन बैटरी, 1500 निट्स ब्राइटनेस, ढेरों हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट, जानें कीमत
खरीद रहे हैं नया रूम हीटर तो इन बातों को न करें नजर अंदाज, नहीं तो